HYUNDAI VERNA के फ़ीचर जान लो यूँ ही मार्केट पर राज़ नहीं करती कीमत मात्र 10 लाख

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको HYUNDAI VERNA गाड़ी के 2024 वाले मॉडल के बारे में पूरी जानकारी देंगे ,HYUNDAI कंपनी अपनी गाड़ियों के लिए भारत में काफी मशहूर है हुंडई कंपनी की कई गाड़ियां जैसे HYUNDAI CRETA HYUNDAI VENUE और HYUNDAI VERNA भारत में काफी ज्यादा पसंद की जाती है आज हम बात करेंगे HYUNDAI VERNA के बारे में HYUNDAI कंपनी ने अपनी VERNA में काफी सारे नए फीचर लोड किए हैं तो दोस्तों चलिए जानते हैं इस गाड़ी के सारे फीचर, इंजन, कीमत और माइलेज के बारे में

HYUNDAI VERNA

दोस्तों सबसे पहले आपको बता दूं HYUNDAI VERNA का नया मॉडल 2023 में लॉन्च किया गया था जिसमें आपको 4 वेरिएंट देखने को मिलते हैं HYUNDAI VERNA में आपको 7 मोनोटोन और दो डुएल टोन कलर का ऑप्शन मिल जाता है हुंडई कंपनी ने नई VERNA के लुक को पूरी तरह चेंज कर दिया है लोक के साथ-साथ आपको एडवांस फीचर और शानदार इंटीरियर भी देखने को मिलेगा

HYUNDAI VERNA

यह भी पढ़ें – BOLERO NEO ले जाओ SCORPIO की जगह सबसे अच्छा ऑप्शन है, कीमत है मात्र 10 लाख और माइलेज है 19 का

HYUNDAI VERNA इंजन

HYUNDAI VERNA में आपको दो इंजन देखने को मिलते हैं इसमें पहला इंजन आपको 1482 cc का और दूसरा इंजन आपको 1497 cc का मिलता है दोनों ही इंजन आपको पेट्रोल में मिलते हैं हुंडई कंपनी ने वरना को इस बार केवल पेट्रोल वेरिएंट में ही लॉन्च किया है अब आपको हुंडई वरना में डीजल इंजन देखने को नहीं मिलता इस गाड़ी में आपको ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ही वेरिएंट मिलते हैं

HYUNDAI VERNA

यह भी पढ़ें – लो भाई MARUTI SUZUKI SWIFT 2024 का लुक देख लो, फ़ीचर और लुकिंग में नंबर 1

HYUNDAI VERNA फीचर

दोस्तों हुंडई वरना मैं आपको नॉर्मल सारे फीचर मिलते हैं लेकिन हम आज इसके केवल टॉप फीचर के बारे में बताते हैं इसमें आपको वायरलेस एंड्राइड ऑटो एप्पल कर प्ले मिलता है इसके अलावा इसमें टायर प्रेशर मॉनिटर, ड्यूल सनरूफ, फ्रंट के दोनों सीट वेंटीलेटेड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, पावर ड्राइवर सीट और adas  फीचर मिल जाता है

दोस्तों अगर सेफ्टी फीचर की बात करें तो इस कर में हमें सबसे पहले एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम मिलता है इसके अलावा इसमें abs ebd, 6 एयरबैग  आल व्हील डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग सेंसर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और फॉरवर्ड कोलीजन वार्निंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, लेन कीप एसिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर मिल जाते है

HYUNDAI VERNA

यह भी पढ़ें – MARUTI SUZUKI BALENO का ये वाला मॉडल ले लो 10 लाख रु में लाज़वाब फीचर मिल रहे

HYUNDAI VERNA कीमत और माइलेज

दोस्तों HYUNDAI VERNA के बेस मॉडल की कीमत मात्र 11 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है वहीं अगर इसके टॉप मॉडल की बात करें तो उसकी कीमत 17 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है
इस वर्ष 2024 हुंडई वरना कार पर कंपनी डिस्काउंट चला रही है जिसके चलते आप इस गाड़ी पर 35 से ₹40000 की बचत कर सकते हैं
दोस्तों हुंडई कंपनी के अनुसार हुंडई वरना गाड़ी आपको 18 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने की क्षमता रखती है

भारतीय कर बाजार में हुंडई वरना कर का मुकाबला होंडा सिटी मारुति सुजुकी सियाज स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टिस से है

1 thought on “HYUNDAI VERNA के फ़ीचर जान लो यूँ ही मार्केट पर राज़ नहीं करती कीमत मात्र 10 लाख”

Leave a Comment