BOLERO NEO – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे नए आर्टिकल में आज के आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपका बजट SCORPIO गाड़ी लेने का नहीं है तो आप कम बजट में SCORPIO जैसे ही गाड़ी जिसका नाम है BOLERO NEO N10 जो कि अभी हाल ही में लांच हुई है उसे ले सकते हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको बोलेरो नियो के बारे में पूरी जानकारी देंगे इस गाड़ी की पूरी जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें
BOLERO NEO N10
महिंद्रा के Bolero गाड़ी ने पिछले 20 सालों से लोगों मैं अपना विश्वास बना कर रखा है इसी को देखते हुए महिंद्रा कंपनी ने बोलेरो में बहुत ही अच्छे अपडेट किए हैं महिंद्रा कंपनी ने इस गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर को पूरा बदल के रख दिया है अब बोलोरो न्यू में आपको एडवांस फीचर अधिक स्पेस और एक शानदार लुक मिलता है जो Scorpio को टक्कर देता है अब आपको इसमें एक नया ब्लैक कलर मिलता है जिसकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा हो रखी है
यह भी पढ़ें – HYUNDAI KONA गाड़ी है CRETA का इलेक्ट्रिक अवतार और फ़ीचर है दमदार, 2024 की सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार बनी
BOLERO NEO N10 इंजन
महिंद्रा बोलेरो में आपको शानदार इंजन मिलता है जो की 1493 CC का एक डीजल इंजन आता है यह इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन में आता है यह इंजन 100 ps की पावर पर 260 nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है इस इंजन के साथ हमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है इस गाड़ी में मैं 4/4 का वेरिएंट नहीं मिलता है इसमें केवल 4/2 वेरिएंट ही मिलता है
यह भी पढ़ें – NISSAN X TRAIL देगी FORTUNER और GLOSTER जैसी गाड़ियों को टक्कर कीमत होगी 40 लाख रु
BOLERO NEO N10 फीचर
MAHINDRA BOLERO में महिंद्रा कंपनी ने पहले के मुकाबले काफी ज्यादा एडवांस फीचर दिए हैं इस गाड़ी में अब आपको 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है इसके अलावा इसमें आपको क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, की लेस एंट्री और महिंद्रा थार वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है इसका इंटीरियर अब पहले के मुकाबले काफी ज्यादा प्रीमियम कर दिया गया है गाड़ी में बैठने पर आपको हल्की-हल्की महिंद्रा स्कार्पियो वाली फीलिंग आती है
दोस्तों अगर इसके सेफ्टी फीचर की बात करें तो महिंद्रा कंपनी ने इसमें आपको 2 एयर बैग, Abs ebd, रियर पार्किंग सेंसर और चाइल्ड सेफ्टी जैसे सेफ्टी फीचर दिए हैं
BOLERO NEO N10 की लुकिंग
दोस्तों महिंद्रा कंपनी ने बोलेरो की लुकिंग पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है अब बोलोरो न्यू की लुकिंग को काफी ज्यादा आकर्षक कर दिया गया है इसके फ्रंट पर आपको एलइडी हेडलैंप महिंद्रा का नया लोगो और शानदार ग्रिल दी जाती है जो इस गाड़ी की लुकिंग को और खास बनाती है इसके अलावा इस गाड़ी में आपको एलॉय व्हील्स मिलते हैं ऑटो एडजेस्टेबल orvm मिलते हैं
BOLERO NEO N10 कीमत और माइलेज
दोस्तों MAHINDRA BOLERO NEO की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 9 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है और अगर इसके माइलेज की बात करें तो इस गाड़ी में आपको 18 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है
दोस्तों अगर आपके पास में भी 20 से 22 लाख का बजट नहीं बन रहा है या फिर आपको MAHINDRA SCORPIO गाड़ी महंगी लगती है तो एक बार आप इस गाड़ी को ट्राई कर सकते हैं MAHINDRA BOLERO एक 7 सीटर गाड़ी है जिसमें आपको अच्छे फीचर मिलते हैं अच्छा माइलेज मिलता है और इसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है जिससे यह गाड़ी हर इंसान के बजट में आ जाती है
2 thoughts on “BOLERO NEO ले जाओ SCORPIO की जगह सबसे अच्छा ऑप्शन है, कीमत है मात्र 10 लाख और माइलेज है 19 का”