आज हम आपको एक ऐसी गाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जिस गाड़ी का टॉप मॉडल भी आपको 10 लाख रुपए में मिल जाएगा लेकिन मात्र 10 लाख रुपए में ही इस गाड़ी में आपको भर भर के फीचर मिलेंगे साथ ही पूरी सेफ्टी भी मिलेगी हम बात कर रहे हैं MARUTI SUZUKI BALENO गाड़ी के बारे में
इस गाड़ी में हमें कई सारे नए फीचर भी देखने को मिलेंगे पिछले साल मारुति सुजुकी की सारी गाड़ियों में बलेनो गाड़ी की बिक्री सबसे ज्यादा हुई थी आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं इस गाड़ी में मिलने वाले फीचर इस गाड़ी का माइलेज और इस गाड़ी की कीमत के बारे में तो चलिए जानते हैं इस गाड़ी की पूरी जानकारी के बारे में
MARUTI SUZUKI BALENO 2024
मारुति सुजुकी की गाड़ियों का डंका पूरे देश भर में बजता है क्योंकि मारुति सुजुकी की गाड़ियां काफी सस्ती आती है साथ ही इन गाड़ियों का माइलेज काफी ज्यादा होता है MARUTI SUZUKI की BALENO गाड़ी एकमात्र ऐसी गाड़ी है जो आपको इतनी कम कीमत पर इतने सारे फीचर देती है इस गाड़ी में हमें ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों वेरिएंट मिलते हैं इसके साथ ही गाड़ी में हमें आकर्षक कलर देखने को मिलते हैं हाल में मारुति सुजुकी कंपनी ने इस गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट को भी लॉन्च किया है जिसे भी लोग खूब खरीद रहे हैं
MARUTI SUZUKI BALENO के फीचर
10 लाख रुपए की कीमत में यह पहली गाड़ी है जिसमें हेड अप डिस्प्ले मिलता है इसमें हमें मल्टी फंक्शनल स्टेरिंग क्रूज कंट्रोल और साथ ही में 9 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मिल जाता है जो की एंड्रॉयड और एप्पल दोनों को सपोर्ट करता है इसके अलावा बात करें इसके प्रीमियम फीचर की तो इसमें हमें वायरलेस चार्जिंग मिलती है और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल भी मिल जाता है पुश बटन स्टार्ट ऑप्शन भी दिया गया है और साथ में ही की लेश एंट्री भी मिल जाती है
हम बात कर रहे हैं
MARUTI SUZUKI BALENO गाड़ी के बारे में इस गाड़ी में हमें कई सारे नए फीचर भी देखने को मिलेंगे पिछ के 2024 वाले मॉडल में हमें एल इ डी प्रोजेक्टर हेडलैंप वाली हेडलाइट मिलती है और टेल लाइट को भी एल ई डी में दिया गया है
MARUTI SUZUKI BALENO के सेफ्टी फीचर
मारुति सुजुकी ने बलेनो में सेफ्टी फीचर की कोई कमी नहीं रखी है सेफ्टी फीचर की बात करें तो सबसे पहले हमें इसमें 6 एयरबैग की सेफ्टी मिलती है रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा दोनों मिलते हैं इसके अलावा इसमें हमें 360 डिग्री कैमरा मिलता है ABS के साथ EBD भी दिया गया है टॉप मॉडल में हमें शानदार एलॉय व्हील्स मिलते हैं इसके अलावा इसमें हमें चाइल्ड सेफ्टी भी मिलती है
MARUTI SUZUKI BALENO का माइलेज
मारुति कंपनी ने इस गाड़ी को पेट्रोल के साथ ही सीएनजी में भी लॉन्च कर दिया है पेट्रोल वेरिएंट में मारुति सुजुकी बलेनो का माइलेज लगभग 20 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक जाता है वही बात अगर इसके सीएनजी वेरिएंट की करें तो इस कर का माइलेज 27 किलोमीटर प्रति लीटर तक चला जाता है
MARUTI SUZUKI BALENO की कीमत
MARUTI SUZUKI BALENO की शुरुआती कीमत 8 लाख रु एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत लगभग 11 लख रुपए तक जाती है