दोस्तों जैसा कि आप सब लोग जानते हैं पेट्रोल और डीजल की कीमत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है तो इसी वजह से भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है इसी को देखते हुए हुंडई ने भी अब इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की रेस मे अपनी एक गाड़ी HYUNDAI KONA को लांच कर दिया है !
HYUNDAI KONA
हुंडई की शानदार इलेक्ट्रिक कार एक 5 सीटर SUV कार होगी इसमें हमें 29 kwh का बैट्री पैक मिलेगा जो की 136 ps की पावर पर 395 nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है हुंडई कंपनी इस गाड़ी को चार्ज करने के लिए आपके घर पर 7.2 किलो वाट का वॉल बॉक्स एसी चार्जिंग स्टेशन खुद लगा कर देगी जिससे कार को आप आराम से चार्ज कर सकते हैं इसे चार्ज करने पर आप 5 से 6 घंटे में इस गाड़ी को फुल चार्ज कर सकते हैं इसमें आपको एक फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलेगा जिससे आप 1 घंटे में इस गाड़ी को फुल चार्ज कर पाएंगे !
HYUNDAI KONA लुकिंग
इस गाड़ी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है देखने में यह गाड़ी आपको थोड़ी बहुत क्रेटा की फीलिंग देती है इसके फ्रंट में आपको एल इ डी प्रोजेक्टर हेडलैंप और फोग लैंप मिलते हैं ऑटो इलेक्ट्रिक ORVM रियर में आपको वाईपर और एल ई डी टेल लाइट मिल जाती है !
HYUNDAI KONA फीचर्स
इसमें आपको नॉर्मल पिक्चर तो सारे मिलते हैं अगर टॉप फीचर की बात करें तो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है ऑटो डिमिंग IRVM, ऑटो ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग रियर कैमरा और सनरूफ भी दिया गया है !
दोस्तों अगर सेफ्टी फीचर की बात करें तो सबसे पहले सेफ्टी के लिए इसमें आपको 6 एयरबैग मिलते हैं व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट दिया गया है इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलता है हिल एसिस्ट कंट्रोल दिया गया है फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर पार्किंग कैमरा और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले में आपको इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है !
HYUNDAI KONA कीमत और रेंज
आधिकारिक तौर पर HYUNDAI कंपनी के अनुसार एक बार फुल चार्ज होने पर यह गाड़ी 452 किलोमीटर चलने की क्षमता रखती है
दोस्तों अगर इस शानदार 5 सीटर एसयूवी की कीमत की बात करें तो मार्केट में यह गाड़ी आपको 25 लाख रुपए तक मिल जाएगी
2 thoughts on “HYUNDAI KONA गाड़ी है CRETA का इलेक्ट्रिक अवतार और फ़ीचर है दमदार, 2024 की सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार बनी”