ROYAL ENFIELD 2024 के सारे मॉडल की पूरी जानकारी, फ़ीचर कीमत और माइलेज

दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं ROYAL ENFIELD बुलेट के बारे में पूरी जानकारी आज के दौर में रॉयल एनफील्ड बुलेट लेने का सपना हर कोई देखता है तो आज किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे रॉयल एनफील्ड बुलेट में कौन से कौन से मॉडल आते हैं किस मॉडल में कितने फीचर आते हैं उसे मॉडल की कीमत कितनी होगी साथ हम बताएंगे बुलेट के हर मॉडल का माइलेज जिससे आपको कोई सा भी रॉयल एनफील्ड बुलेट लेने में बहुत ज्यादा आसानी होगी तो चलिए जानते हैं रॉयल एनफील्ड के बारे में

ROYAL ENFIELD

रॉयल एनफील्ड कंपनी एक भारतीय कंपनी है जो विदेश में भी अपने बुलेट बेचती है एक समय था जब रॉयल एनफील्ड कंपनी बंद होने की कगार पर थी लेकिन डिजाइन और फीचर के साथ जब रॉयल एनफील्ड में बदलाव किया तो पिछले 5 से 6 सालों में रॉयल एनफील्ड की बिक्री काफी ज्यादा बढ़ चुकी है और नया डिजाइन लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड में हमें कई अच्छे वेरिएंट देखने को मिलते हैं इसके अलावा रॉयल एनफील्ड ने अभी तीन से चार नए वेरिएंट और लॉन्च कर दिए हैं जो की अलग-अलग बजट पर लॉन्च किये है

ROYAL ENFIELD के मॉडल

रॉयल एनफील्ड में हमें वैसे तो बहुत सारे मॉडल देखने को मिलते हैं लेकिन हम आपको बताते हैं इसके शुरुआती मॉडल इसका शुरुआती मॉडल 350 सीसी इंजन के वेरिएंट में आता है जो इसका सबसे छोटा मॉडल है 350 सीसी के इंजन में भी कई सारे मॉडल आते हैं लेकिन इनमें सबसे पहले हम बात करते हैं सबसे कम बजट वाले मॉडल के बारे में तो सबसे कम बजट में अगर आप रॉयल एनफील्ड लेना चाह रहे हैं तो इसका नाम है रॉयल एनफील्ड हंटर

Royal Enfield Hunter

रॉयल एनफील्ड हंटर में हमें तीन वेरिएंट देखने को मिलते हैं
1 ROYAL ENFIELD HUNTER 350 RETRO
2 ROYAL ENFIELD HUNTER 350 DAPPER
3 ROYAL ENFIELD HUNTER 350 METRO

रॉयल एनफील्ड हंटर के इन तीनों ही वेरिएंट में हमें ₹350 सीसी का इंजन देखने को मिलता है और सभी में 17 लीटर का फ्यूल टैंक आता है किसके साथ इन तीनों का माइलेज लगभग 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक बताया जाता है और अगर हम बात करें इन तीनों मॉडल के कीमत की तो सबसे पहले वाले मॉडल की कीमत 150000 रुपए से शुरू होती है और ₹200000 तक जाती है

HUNTER 350
HUNTER 350

Royal Enfield Classic 350

रॉयल एनफील्ड का यह वाला मॉडल सबसे अधिक पसंद किया जाता है और सबसे अधिक बिक्री भी इसी मॉडल की होती है इसमें भी हमें हंटर की तरह 350 सीसी का इंजन मिलता है लेकिन इसकी लुकिंग हंटर से काफी ज्यादा अलग है रॉयल एनफील्ड के क्लासिक वेरिएंट में भी हमें बहुत ज्यादा मॉडल देखने को मिलते हैं अलग-अलग प्रकार से मॉडल चेंज किए जाते हैं जैसे बेस मॉडल में हमें एलॉय व्हील्स देखने को नहीं मिलते टॉप मॉडल में हमें एलॉय व्हील्स मिल जाते हैं रॉयल एनफील्ड के इस वेरिएंट में अब हमें डिजिटल फ्यूल मीटर फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर जैसे प्रीमियम फीचर मिलता है और इसकी कीमत ₹250000 से शुरू होती है

CLASSIC 350
CLASSIC 350

Royal Enfield Standard 350

युवाओं में सबसे ज्यादा इस बुलेट को पसंद किया जाता है हाल ही में 2024 में इस बुलेट को पूरा बदल दिया गया है रॉयल एनफील्ड के इस मॉडल में भी हमें क्लासिक 350 जैसा लुक दे दिया गया है इस मॉडल में भी हमें डिजिटल फ्यूल टैंक मीटर एलॉय व्हील्स और सेल्फ स्टार्ट वाले ऑप्शन दे दिए गए हैं इस शानदार बुलेट का माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक जाता है और अगर हम बात करें इस बुलेट की कीमत की तो इस बुलेट की कीमत 2,10,000 रुपए से शुरू हो जाती है

STANDARD
STANDARD

ROYAL ENFIELD HIMALAYAN 450

रॉयल एनफील्ड की बाइक को वह लोग ज्यादातर खरीदने हैं जो अधिकतर ट्रैवल करते हैं रॉयल एनफील्ड की यह बाइक सबसे अलग बाइक है जिसे हम किसी भी प्रकार के रास्ते से निकाल सकते हैं इस बाइक में मैं ₹450 सीसी का इंजन मिलता है इसमें मैं 17 लीटर का फ्यूल टैंक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है इसके अलावा इसमें हमें एडजेस्टेबल सीट मिलती है मोबाइल कनेक्ट टेक्नोलॉजी मिलती है और इस बाइक की कीमत लगभग ₹300000 से शुरू होती है

HIMALAYAN
HIMALAYAN

ROYAL ENFIELD GT CONTINENTAL

यह रॉयल एनफील्ड की ऐसी बाइक है जिसे यूथ सबसे ज्यादा पसंद करता है इस बाइक में फीचर तो लगभग वैसे ही आते हैं जैसे क्लासिक में आते हैं लेकिन इस बाइक में हमें दो साइलेंसर मिलता है और इसका इंजन 650 सीसी का आता है इस बाइक की कीमत लगभग चार लाख रुपए से शुरू होती है और इस बाइक का माइलेज 20 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक जाता है

GT CONTINENTAL
GT CONTINENTAL

ROYAL ENFIELD SUPER METEOR 650

यह बाइक रॉयल एनफील्ड की सबसे लेटेस्ट बाइक है इस बाइक में रॉयल एनफील्ड के द्वारा सबसे ज्यादा फीचर दिए गए हैं डुएल डिस्क ब्रेक ड्यूल एलॉय व्हील्स डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल फ्यूल मीटर और इसमें भी हमें दो साइलेंसर मिलते हैं और इस बाइक की कीमत भी लगभग चार लाख रुपए से शुरू होती है

SUPER METEOR
SUPER METEOR

ROYAL ENFIELD SHOTGUN 650

रॉयल एनफील्ड कि बुलेट को हाल ही में लॉन्च किया गया है इस बुलेट में हमें 648 सीसी का मजबूत इंजन मिलता है इसमें हमें सुपर मेटेओर में मिलने वाले सारे फीचर मिलते हैं साथ में हमें ड्यूल एग्जास्ट दिया गया है लुकिंग में यह बाइक सबसे खतरनाक लगती है और इस बाइक की कीमत भी लगभग चार लाख रुपए से शुरू हो जाती है और इसका माइलेज हमें 22 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक मिलता है

ROYAL ENFIELD SHOTGUN 650

Leave a Comment