Mahindra Thar 5 door :- अगर आप लोगों को भी Mahindra Thar बहुत ज्यादा पसंद आती है लेकिन आपको यह लगता है कि यह गाड़ी बहुत ज्यादा छोटी है तो महिंद्रा कंपनी जल्दी ही अपनी Mahindra Thar 5 door को लॉन्च करने वाली है आने वाली Mahindra Thar 5 door 7 सीटर गाड़ी होगी जिसमें 7 लोग आराम से बैठ पाएंगे इसके अलावा इसमें हमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे और कुछ फीचर में भी बदलाव हो सकता है
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Mahindra Thar 5 door कब लांच होगी उसमें कौन से फीचर मिलेंगे इसके साथ ही हम आपको बताएंगे की कितनी कीमत पर लॉन्च की जाएगी जानते हैं महिंद्रा फाइव डोर की पूरी जानकारी
Mahindra Thar 5 door की जानकारी
Mahindra Thar 5 डोर को टेस्टिंग के दौरान काफी बार देखा गया है जिससे यह कंफर्म हो जाता है कि महिंद्रा थार फाइव डोर को महिंद्रा कंपनी जल्द ही लॉन्च करेगी सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार महिंद्रा कंपनी Mahindra Thar 5 डोर को अगस्त 2024 तक लांच करेगी इस की पूरी जानकारी पाने के लिए पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ें
Mahindra Thar 5 door का इंजन
महिंद्रा थार में 2184 cc का डीजल इंजन मिलेगा जिसमें दो विजन देखने को मिलेंगे पहले वेरिएंट होगा 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन वही दूसरा इंजन होगा 2.2 लीटर डीजल इंजन इसमें हमें सिक्स स्पीड का मैनुअल वेरिएंट मिलेगा इसके अलावा इस गाड़ी को ऑटोमेटिक वेरिएंट में भी लॉन्च किया जाएगा
Mahindra Thar 5 door के फीचर
इस गाड़ी में हमें वह सारे फीचर मिलेंगे जो पुरानी महिंद्रा थार में मिलते थे जैसे मल्टी कंट्रोल स्टेरिंग ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल पुश बटन स्टार्ट इसके अलावा इसमें हमें 8 इंच का टच डिस्प्ले जिसमें वायरलेस कनेक्टिविटी वायरलेस चार्जर और क्रूज कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर भी दिए गए हैं लेकिन पुरानी Thar में हमें सनरूफ देखने को नहीं मिलता था सोशल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक महिंद्रा थार फाइव डोर में हमें सनरूफ देखने को मिलेगा जो इस गाड़ी को और ज्यादा प्रीमियम बना देगा
Mahindra Thar 5 door सेफ्टी feature
सेफ्टी के लिए सबसे पहले हमें इसमें एयरबैग की सेफ्टी मिलेगी और ABS EBD के अलावा चाइल्ड सेफ्टी भी मिलेगी टायर प्रेशर मॉनिटर, कीप लेन, speed अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा दिए जायेंगे
Mahindra Thar 5 door कीमत
महिंद्रा कंपनी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि कंपनी Mahindra Thar 5 door को कितने वैरीअंट में लॉन्च करेगी लेकिन जानकारी के अनुसार इसके बेस मॉडल की कीमत 15 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होने की संभावना है