हेलो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी गाड़ी के बारे में जिस गाड़ी को सिर्फ 2024 में 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने खरीद लिया है जी हां हम आपको बताने वाले हैं HYUNDAI CRETA के 2024 वाले मॉडल के बारे में हुंडई कंपनी की यह गाड़ी सबकी ऑल टाइम फेवरेट कर मानी जाती है इसमें हुंडई ने काफी ज्यादा बदलाव किए हैं फीचर और सेफ्टी में काफी एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई है सबसे अच्छी बात है इसकी कीमत इन सब की जानकारी आज हम आपको अपनी इस आर्टिकल में देंगे तो चलिए जानते हैं हुंडई क्रेटा के बारे में पूरी जानकारी !
HYUNDAI CRETA के बारे में जानकारी
सबसे पहले हुंडई कंपनी ने अपनी Creta को 2014 में लॉन्च किया था जिसे हम HYUNDAI CRETA की फर्स्ट जेनरेशन भी कह सकते हैं इसके बाद में हुंडई कंपनी मैं 2019 में अपनी CRETA का सेकंड जेनरेशन मार्केट में लॉन्च किया था और हर साल हुंडई अपनी क्रेटा में अच्छे बदलाव करती रहती है वैसे ही इस बार 2024 में हुंडई कंपनी ने क्रेटा में जबरदस्त फीचर दिए हैं जिनके चलते यह गाड़ी सबको पसंद आती है और भारत में इसकी बिक्री भी खूब ज्यादा होती है
HYUNDAI CRETA में मिलने वाले फीचर
HYUNDAI CRETA मैं बहुत सारे नए फीचर दिए गए हैं सबसे पहले हम आपको नए फीचर के बारे में जानकारी देंगे सबसे पहले इसमें हमें अलग-अलग ड्राइव मोड मिलते हैं इसके अलावा हमें इसमें इंटीग्रेटेड डिस्प्ले मिलती है जिसमें टच इन्फो सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दोनों को कंबाइंड कर दिया गया है सीट की क्वालिटी को काफी प्रीमियम किया गया है दोनों ही फ्रंट सीट हमें वेंटीलेटेड मिलती है !
हुंडई क्रेटा के 2024 वाले मॉडल में हमें इंटीरियर में एंबिएंट लाइट भी मिल जाती है जिससे इंटीरियर काफी ज्यादा प्रीमियम लगता है इसके अलावा इसमें मल्टी फंक्शनल स्टेरिंग और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, म्यूजिक के लिए 8 स्पीकर का BOSS का साउंड सिस्टम मिलता है इसमें फुल पैनोरमिक सनरूफ मिल जाता है साथ ही वायरलेस चार्जिंग भी दिया गया है
HYUNDAI CRETA के सेफ्टी वाले फीचर
हुंडई कंपनी ने जितना इस गाड़ी को फीचर में एडवांस बनाया है उतना ही कंपनी ने इस गाड़ी में सेफ्टी फीचर दिए हैं इस गाड़ी में हमें 360 डिग्री कैमरा मिलता है रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा दोनों दिए गए हैं सेफ्टी के लिए इसमें हमें 6 एयरबैग भी मिलते हैं इसके अलावा इसमें हमें कीप लेन हिल स्टार्ट और टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे प्रीमियम फीचर भी मिलते हैं इसमें हमें ABS और EBD दोनों मिलते है साथ ही इसमें ऑटो ऑटो ब्रेकिंग जैसे प्रीमियम फीचर भी एड किये गए है
HYUNDAI CRETA
हुंडई कंपनी ने क्रेटा गाड़ी में हमें 7 वेरिएंट दिए हैं जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों के ऑप्शन मिलते हैं हालांकि इसके हर वेरिएंट की कीमत अलग-अलग रखी गई है पेट्रोल डीजल के हिसाब से हर वेरिएंट अलग-अलग माइलेज देता है अगर माइलेज की बात करें तो नॉर्मल इसका माइलेज 18 किलो मीटर प्रति लीटर से लेकर 22 किलो मीटर प्रति लीटर तक जाता है
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
माइलेज | 18.4 किमी/लीटर |
फ्यूल टाइप | पेट्रोल |
इंजन डिस्पलेसमेंट | 1482 सीसी |
नंबर ऑफ cylinders | 4 |
मैक्सिमम पावर | 157.57bhp @ 5500rpm |
अधिकतम टॉर्क | 253nm @ 1500-3500rpm |
सीटिंग कैपेसिटी | 5 |
ट्रांसमिशन टाइप | ऑटोमेटिक |
फ्यूल टैंक क्षमता | 50 लीटर |
बॉडी टाइप | एसयूवी |
ग्राउंड क्लियरेंस | 190 मिलीमीटर |