BAJAJ PULSAR 125 बाइक की बिक्री में हुई बढ़ोतरी, जानें कीमत और फ़ीचर

BAJAJ PULSAR 125 सीसी की बाइक आजकल मार्केट में काफी ज्यादा मशहूर हो रही है क्योंकि इस बाइक का माइलेज बहुत ज्यादा है इसमें में बहुत सारे एडवांस फीचर भी मिल जाते हैं और बाइक की कीमत भी पहले से कम कर दी गई है आज की स्कूल आर्टिकल में हम आपको इस भाई के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं तो चलिए जानते हैं इस बाइक की पूरी जानकारी

BAJAJ PULSAR 125

पिछले कई सालों से बजाज कंपनी की पल्सर बाइक भारतीय लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है अब बजाज कंपनी ने इस बाइक में काफी ज्यादा नए फीचर जोड़ दिए हैं और कीमत भी काफी ज्यादा कम कर दी है बजाज पल्सर के इस वेरिएंट में में 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड मजबूत इंजन मिलता है जो 11.8 PS की पावर पर 10.8 NM का टॉर्क जनरेट कर सकता है इस बाइक का वजन 142 किलोग्राम है और बजाज कंपनी के अनुसार यह बाइक 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने की क्षमता रखती है !

BAJAJ PULSAR 125
BAJAJ PULSAR 125

BAJAJ PULSAR 125 के फीचर

सबसे पहले बात इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम आता है जिससे सेफ्टी काफी ज्यादा बढ़ जाती है इसमें हमें स्पीडोमीटर टेकोमीटर ऑडोमीटर तीनों डिजिटल मिलते हैं इसमें हम अपने मोबाइल को कनेक्ट करवा सकते हैं इसके साथ ही हमें मोबाइल चार्जिंग पॉइंट भी मिलता है डिजिटल स्क्रीन पर रियल टाइम माइलेज स्पीड टाइम और गैर इंडिकेटर के साथ सर्विस रिमाइंडर भी मिलता है
बाइक के फ्रंट में हमें टेलीस्कोपिक और पीछे की साइड में हमें ट्विन गैस चार्ज सस्पेंशन मिल जाता है फ्रंट और रियर में हमें एलॉय व्हील्स मिलते हैं ट्यूबलेस टायर भी मिलते हैं इस बाइक में मैं सिंगल सीट और स्प्लिट सीट दोनों ऑप्शन मिल जाते हैं

इसके अलावा इस बाइक में हमें पायलट लैंप, कंबाइंड ब्रेक और हैलोजन हेडलाइट एलइडी LED टेल लाइट मिल जाती है जिस वजह से यह बाइक देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगती है

BAJAJ PULSAR 125
BAJAJ PULSAR 125

BAJAJ PULSAR 125 वेरिएंट

इस बाइक में हमें तीन वेरिएंट देखने को मिलते हैं पहले वेरिएंट में बजाज पल्सर 125 नियॉन सिंगल सीट का मिल जाता है और दूसरा वेरिएंट हमें बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर सिंगल सीट का मिलता है और लास्ट में तीसरा मॉडल जिसे हम टॉप मॉडल कहते हैं वह मिलता है बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर स्प्लिट सीट

BAJAJ PULSAR 125 की कीमत

बजाज कंपनी में तीनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग रखी है सबसे पहले बजाज पल्सर 125 निऑन सिंगल सीट की कीमत हमें ₹80,000 एक्स शोरूम मिलती है

बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर सिंगल सीट की कीमत हमें 88,000 एक्स शोरूम तक पड़ती है

और बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर स्प्लिट सीट की कीमत हमें 92,000 रुपए एक्स शोरूम तक पड़ती है

BAJAJ PULSAR 125
BAJAJ PULSAR 125

Leave a Comment