YAMAHA MT15 यह बाइक पूरे देश के सबसे स्टाइलिश बाइक है आज किस आर्टिकल मैं आपको यामाहा एमटी 15 बाइक के बारे में पूरी जानकारी देंगे जैसे इस बाइक मिलने वाला इंजन इस बाइक के फीचर साथ ही हम बताएंगे आपको इस बाइक में मिलने वाला माइलेज और इस बाइक की कीमत के बारे में 2023 में यामाहा MT 15 की बिक्री काफी ज्यादा बढ़ी है और लोगों को यह बाइक काफी ज्यादा पसंद आ रही है खासकर स्टूडेंट्स इस बाइक को ज्यादा खरीद रहे हैं तो चलिए जानते हैं इस बाइक की पूरी डिटेल
YAMAHA MT15
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं यामाहा MT 15 V2 वजन के बारे में इस वर्जन में हमें तीन वेरिएंट देखने को मिलते हैं जोकि स्टैंडर्ड डीलक्स और मोटो जीपी एडिशन में आते हैं यामाहा MT 15 बाइक को 6 कलर में लॉन्च किया गया है और अभी इस बाइक में एक नया कलर और लॉन्च किया गया है इस बाइक मैं 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इस बाइक का वजन लगभग 145 किलोग्राम है इस बाइक को पूरी तरह से स्पोर्ट बाइक के तौर पर लॉन्च किया गया है
YAMAHA MT15 का इंजन
यामाहा की शानदार बाइक में हमें 155 CC का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जिसमें हमें 4 स्ट्रोक SOHC 4 वॉल्व इंजन मिल जाता है जो वेरिएबल वॉल टेक्नोलॉजी के साथ दिए गए हैं इस इंजन के साथ हमें सिक्स स्पीड का गियर बॉक्स मिलता है जो कि इस सेगमेंट की किसी दूसरी बाइक में नहीं मिलता !
YAMAHA MT15 का फीचर्स
यामाहा की शानदार बाइक में हमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन मिलता है जबकि रेयर में इसमें मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं इस बाइक के फ्रंट में हमें एलईडी पोजीशन लाइट दी गई है जो इस बाइक को काफी ज्यादा यूनिक और स्टाइलिश बना देती है एलईडी हेडलाइट ट्रेक्शन कंट्रोल साइड स्टैंड सेंसर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं बेहतरीन राइटिंग के लिए इसमें हमें फ्रंट और रियर में ड्यूल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं इस बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील्स मिल जाते हैं

YAMAHA MT15 का माइलेज
यामाहा की Mt 15 का माइलेज 45 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक आराम से जाता है !
YAMAHA MT15 कीमत
YAMAHA MT15 V2 की कीमत करीब 1,70,000 रुपए से शुरू हो जाती है और 1,80,000 तक जाती है इस बाइक का टॉप मॉडल है मोटोजीपी एडिशन जिसकी कीमत 1,80,000 रुपए तक बताई गई है!