YAMAHA FZS FI V4 : – नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं YAMAHA कंपनी के FZ के नए मॉडल FZS FI V4 के बारे में पूरी जानकारी आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे इस बाइक में मिलने वाले लेटेस्ट और एडवांस फीचर के बारे में इसके साथ ही हम आपको जानकारी देंगे इसमें मिलने वाले माइलेज के बारे में और हम बात करेंगे कि इसमें कितने वैरीअंट आते हैं और बात करेंगे इन वेरिएंट की कीमत के बारे में चलिए दोस्तों बात करते हैं YAMAHA FZS FI V4 मॉडल के बारे मे
YAMAHA FZS FI V4
दोस्तों YAMAHA कंपनी ने इस बाइक को 2023 में लॉन्च किया था इस बाइक को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है YAMAHA कंपनी ने इस बाइक को 2 वेरिएंट और इस बाइक में आपको 8 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं दोनों ही वेरिएंट में हमें एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं दोस्तों चलिए सबसे पहले हम आपको बताते हैं इस बाइक में मिलने वाले इंजन के बारे में
YAMAHA FZS FI V4 इंजन
दोस्तों जैसा कि आप जानते होंगे यामाहा कंपनी अपनी अधिकतर बाइक में 150 cc का इंजन देती है तो इसी प्रकार इस बाइक में भी हमें 150 cc का bs6 2.0 इंजन मिलता है जो की 12.4 ps की पावर पर 13.3 nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है
YAMAHA FZS FI V4 फीचर
दोस्तों सबसे पहले हम इस बाइक की लुकिंग के बारे में बात करें तो इस बाइक में हमें एक बेहतरीन और स्टाइलिश लुकिंग दी गई है इसके फ्रंट में हमें LED हेडलाइट मिलती है डिजिटल कंट्रोल मिलता है इस बाइक को आप ब्लूटूथ के द्वारा अपने मोबाइल से कनेक्ट करवा सकते हैं इसके अलावा इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल क्लॉक और 12 वोल्ट का बैट्री पैक मिलता है अगर सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलते हैं और रियर में आपको एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिल जाते हैं
इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में आपको एलॉय व्हील्स और डुएल डिस्क ब्रेक के साथ में ट्यूबलेस टायर भी दिए गए हैं इसमें हमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है
YAMAHA FZS FI V4 कीमत और माइलेज
दोस्तों YAMAHA कंपनी ने अपनी इस शानदार बाइक की शुरुआती कीमत 130000 रुपए रखी है अगर इस बाइक की ऑन रोड कीमत की बात करें तो ये बाइक आपको 1,45,000 ऑन रोड कीमत पर मिल जाएगी
YAMAHA कंपनी दावा करती है कि YAMAHA FZS FI V4 बाइक आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने की क्षमता रखती है
दोस्तों आज के इस लेख में हमने पूरी कोशिश की है कि YAMAHA की इस बाइक के बारे में आपको पूरी जानकारी मिले अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट के माध्यम से हमें पूछ सकते हैं और इसी प्रकार के अन्य बाइक्स या गाड़ी की जानकारी के लिए आप हमारी साइट पर विजिट जरूर करें
1 thought on “YAMAHA FZS FI V4 के फ़ीचर है एडवांस और माइलेज है 50 का, 10 हजार के डाउनपेमेंट पर घर ले जाओ”