नमस्कार साथियों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बजाज PULSAR N160 बाइक के बारे में पूरी जानकारी देंगे इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे यह गाड़ी आपके लिए कितनी सही है इसकी कीमत कितनी है इसके साथ ही हम आपको इसके माइलेज के बारे में जानकारी देंगे और आपको यह भी बताएंगे कि इस गाड़ी में हमें कौन कौन से नए फीचर मिल जाएंगे तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं
PULSAR N160
बजाज कंपनी हमेशा ऐसे ही अपने पल्सर को समय-समय पर अपडेट करती रहती है इसी वजह से इस बाइक की डिमांड हमेशा बनी रहती है अभी हाल ही में बजाज कंपनी में पल्सर के नए मॉडल को लांच किया है जिसका नाम बजाज कंपनी ने pulsar n160 रखा है बजाज कंपनी दावा करती है कि 160 सीसी के इंजन की एकमात्र यह बाइक है जिसमें आपको डुएल चैनल ABS तकनीक मिल जाती है इसके अलावा बजाज कंपनी ने इस बाइक में मैं बहुत सारे एडवांस फीचर सेफ्टी फीचर भी दिए हैं जो इस बाइक को और ज्यादा खास बनाते हैं !
PULSAR N160 के फीचर्स
सबसे पहले इस गाड़ी में हमें फ्रंट में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलता है जो इस गाड़ी के लुक को और ज्यादा खास बनाता है इस बाइक के फ्रंट और रियर में हमें डुएल डिस्क ब्रेक मिलते हैं शानदार एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर मिल जाते है इसके एलॉय व्हील की डिजाइन आपको आज से पहले कभी नहीं देखने को मिली होगी इस बेहतरीन बाइक में हमें स्प्लिट सीट का ऑप्शन मिलता है इस बाइक के फ्रंट में हमें टेलीस्कोप सस्पेंशन और रियर में हमें मोनोशोक सस्पेंशन मिल जाता है
बजाज PULSAR N160 में हमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें हमें स्पीड,रियल टाइम माइलेज, टाइम, गैर इंडिकेटर और फ्यूल इंडिकेटर देखने को मिलते हैं बजाज पल्सर एक स्पोर्ट बाइक है जिसे आम आदमी भी खरीद सकता है इसकी कीमत हमें कम देखने को मिलती है लेकिन इसमें हमें माइलेज अच्छा मिल जाता है
PULSAR N160 कीमत
बजाज पल्सर N160 की कीमत बजाज कंपनी ने लगभग ₹1,25,000 रखी है बजाज कंपनी की इस शानदार बाइक में हमें तीन वेरिएंट देखने को मिलते हैं इन सब की कीमत अलग-अलग रखी गई है हालांकि तीनों की कीमत में कोई ज्यादा बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलता और इस बाइक में हमें तीन कलर ऑप्शन मिल जाते है !
PULSAR N160 माइलेज
बजाज कंपनी दावा करती है कि यह PULSAR बाइक आपको 55 किलो मीटर प्रति लीटर से लेकर 60 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने की क्षमता रखती है
1 thought on “PULSAR N160 के फ़ीचर और माइलेज है लाज़वाब, कीमत सुनोगे तो अभी खरीद लोगे”