MARUTI S PRESSO 2024 है सबसे सस्ती कार, लेकिन फ़ीचर और माइलेज है गज़ब के

MARUTI S PRESSO : – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस नए आर्टिकल में आज के आर्टिकल में हम आपको जानकारी देंगे मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार के बारे में आज के समय में हर कोई चाहता है कि कहीं भी आने-जाने के लिए उसके पास एक छोटी सी कार हो तो आज हम एक ऐसी ही कार के बारे में आपको जानकारी देंगे जिसका नाम है MARUTI S PRESSO दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे इस कार की कीमत के बारे में इस कार के वेरिएंट के बारे में इस कार में मिलने वाले कलर के बारे में इस कार के इंजन माइलेज और इसके फीचर के बारे में

MARUTI S PRESSO

MARUTI S PRESSO मारुति सुजुकी की तरफ से आने वाली एक बहुत ही शानदार कार है जो हमें कम कीमत में अच्छे फीचर और अच्छा माइलेज देती है इस गाड़ी की सबसे अच्छी बात यह है कि यह गाड़ी हमें CNG ऑप्शन में भी मिल जाती है मारुति कंपनी ने इस गाड़ी को 5 वेरिएंट में लॉन्च किया है और यह गाड़ी हमें 6 कलर में उपलब्ध हो जाती है तो दोस्तों सबसे पहले हम आपको बताते हैं इस गाड़ी में मिलने वाले इंजन के बारे में

MARUTI S PRESSO
MARUTI S PRESSO

MARUTI S PRESSO इंजन

इस बेहतरीन गाड़ी में हमें 1000 cc का 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल जाता है इस इंजन में हमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है जबकि 5 स्पीड एमटी गियर बॉक्स को ऑप्शनल रखा जाता है इस इंजन के साथ में हमें CNG किट का ऑप्शन भी दिया गया है

MARUTI S PRESSO
MARUTI S PRESSO

MARUTI S PRESSO फीचर

मारुति एस-प्रेसो में हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है जिसमें हमें एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले वायरलेस कनेक्टिविटी मिल जाती है पावर विंडो, की लेस एंट्री,मल्टी फंक्शनल स्टेरिंग और इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ORVM भी मिल जाता है 2024 वाले वरिएंट मे इसमें हमें केबिन एयर फ़िल्टर भी मिल जायेगा!

अगर सेफ्टी फीचर के बारे में बात करें तो इस गाड़ी में हमें ड्राइवर एयरबैग, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, पैसेंजर एयरबैग फ्रंट सीट बेल्ट, सीट बेल्ट अलर्ट, स्पीड अलर्ट और ABS के साथ EBD भी दिया गया है

MARUTI S PRESSO
MARUTI S PRESSO

MARUTI S PRESSO कीमत और माइलेज

मारुति कंपनी ने इस गाड़ी को बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च किया है इसके बेस मॉडल की कीमत की शुरुआत लगभग 4 लाख रुपये एक्स शोरूम से हो जाती है और इस गाड़ी का टॉप मॉडल हमें लगभग 6 लख रुपए तक मिल जाता है

मारुति कंपनी दावा करती है कि यह शानदार गाड़ी हमें 24 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने की क्षमता रखती है वही CNG वेरिएंट में इस गाड़ी का माइलेज लगभग 28 से 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक बताया गया है

Read also :-

Leave a Comment