SCORPIO CLASSIC S11 लेना सही है या फिर SCORPIO N लेना सही है | MAHINDRA SCORPIO CLASSIC & SCORPIO N

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के हमारे नए आर्टिकल मे अगर आप भी MAHINDRA SCORPIO CLASSIC & SCORPIO N को लेकर कन्फ्यूज हो रहे हैं कि कौन सी गाड़ी लेना सही रहेगा तो आज के इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो N में मिलने वाले फीचर के बारे में इसके साथ ही हम बताएंगे कि कौन सी गाड़ी लेना आपके लिए सही रहेगा तो चलिए दोस्तों जानते हैं इन दोनों गाड़ियों के बारे में पूरी जानकारी

MAHINDRA SCORPIO CLASSIC & SCORPIO N

दोस्तों इस समय दोनों ही गाड़ियों की डिमांड भारतीय कर बाजार में बहुत ही ज्यादा हो रखी है एक रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक की डिमांड स्कॉर्पियो N से ज्यादा हो रखी है स्कॉर्पियो क्लासिक पर आपको 4 से 5 महीने का वेटिंग पीरियड मिलता है वही स्कॉर्पियो N आपको 3 महीने में अवेलेबल हो जाती है चलिए दोस्तों सबसे पहले इन दोनों ही गाड़ियों के फीचर के बारे में बात करते हैं

SCORPIO CLASSIC
SCORPIO CLASSIC

MAHINDRA SCORPIO CLASSIC & SCORPIO N इंजन

स्कॉर्पियो क्लासिक में आपको 2184 cc का डीजल इंजन दिया गया है स्कॉर्पियो क्लासिक में आपको डीजल इंजन ही मिलता है


स्कॉर्पियो N में आपको 2 इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिसमें पहले आपको 1997 cc का इंजन मिलता है और दूसरा आपको 2198 cc का इंजन दिया गया है
स्कॉर्पियो N में आपको पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन मिल जाते हैं और इस गाड़ी में आपको 4X4 वेरिएंट भी मिलता है

MAHINDRA SCORPIO CLASSIC & SCORPIO N फीचर

सबसे पहले बात करते हैं स्कॉर्पियो क्लासिक के फीचर के बारे में स्कॉर्पियो क्लासिक की लुकिंग और फीचर को पहले जैसा ही रखा गया है और इस गाड़ी में आपको पुरानी स्कॉर्पियो की पूरी फीलिंग मिलती है इसमें आपको मल्टी कंट्रोल स्टेरिंग, टच इन्फोटेनमेंट सिस्टम,वायरलेस कनेक्टिविटी और क्रूज कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं

वही बात करें स्कॉर्पियो N के फीचर की तो इसमें आपको स्कॉर्पियो क्लासिक वाले सारे फीचर मिलते हैं इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ मिलता है वायरलेस चार्जिंग मिल जाती है ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल,360 डिग्री कैमरा और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल जाता है

SCORPIO N
SCORPIO N

MAHINDRA SCORPIO CLASSIC & SCORPIO N कीमत

MAHINDRA SCORPIO CLASSIC S 11 की कीमत 18 लाख रुपए एक्स शोरूम तक आती है अगर ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह गाड़ी आपको 20 लाख रुपए तक मिल जाती है

अगर बात करें SCORPIO N की कीमत की तो इसमें हमें कई सारे वेरिएंट देखने को मिलते हैं इसके बेस मॉडल की कीमत 14 लाख रुपए एक्स शोरूम तक आती है और अगर इसके टॉप मॉडल की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी का टॉप मॉडल 25 लख रुपए एक्स शोरूम का आता है और इस मॉडल की ऑन रोड कीमत करीब 27 लाख रुपए रखी गई है

MAHINDRA SCORPIO CLASSIC & SCORPIO N निष्कर्ष

दोस्तों अगर आप इन दोनों में से कोई सी भी गाड़ी लेने में कंफ्यूज हो रहे हैं तो हम आपको बता दें कि अगर आपका बजट 18 से 20 लाख रुपए तक का है और आपको ज्यादा फीचर नहीं चाहिए तो आप लोग SCORPIO CLASSIC खरीद सकते हैं

लेकिन अगर आपको गाड़ी में फुल फीचर चाहिए ज्यादा सेफ्टी चाहिए और आपका बजट 24 से 25 लाख रुपए तक का है तो आप बिल्कुल महिंद्र स्कॉर्पियो N खरीद सकते हैं MAHINDRA SCORPIO N क्लासिक से 5 से 6 लाख रुपए महंगी जरूर है लेकिन इसमें आपको क्लासिक से बहुत ज्यादा एडवांस फीचर मिलते हैं एडवांस सेफ्टी मिलती है

यह भी पढ़ें :- MAHINDRA XUV 700 में मिलते है एडवांस फ़ीचर और ADAS की सेफ्टी, फ़ीचर और लुकिंग में सबसे आगे

Leave a Comment