हेलो दोस्तों आज हम आपको किया करेंस गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं यह गाड़ी एक सेवन सीटर गाड़ी है जिसमें हमें दो वेरिएंट मिलते हैं यह गाड़ी 6 सीटर वेरिएंट में भी लॉन्च की गई है kia carens गाड़ी में हमें एडवांस फीचर के साथ अच्छा स्पेस मिलता है आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस गाड़ी की पूरी जानकारी जैसे इस गाड़ी में मिलने वाले फीचर इस गाड़ी में मिलने वाला माइलेज साथ ही हम इस गाड़ी के सारे वेरिएंट और इसकी कीमत के बारे में जानकारी देंगे !
KIA CARENS
किया कंपनी की करंट गाड़ी में हमें 10 वेरिएंट देखने को मिलते हैं और इस गाड़ी को किया कंपनी ने 8 मोनोटोन कलर के साथ में पेश किया है किया करेंस में हमें ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों वेरिएंट मिलते है इस गाड़ी को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध किया गया है !
KIA CARENS के फीचर
इसमें बहुत सारे एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं जैसे इसमें एंड्रॉयड और एप्पल कार कनेक्टिविटी के साथ में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग वायरलेस चार्जर की सुविधा इसके अलावा इसमें हमें इलेक्ट्रिक वन टच फोल्डिंग सीट जैसे प्रीमियम फीचर भी दिए गए हैं KIA CARENS में सिंगल पेन सनरूफ दिया गया है !
KIA CARENS सेफ्टी
इस कार में हमें अच्छे सेफ्टी फीचर दिये गए है जैसे इसमें हमें 6 एयरबैग की सेफ्टी मिलती है इसके अलावा इसमें 4 व्हील डिस्क ब्रेक Abs के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी और टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं इसमें हमें इमरजेंसी ब्रेक एबीएस EBD और फ्रंट के साथ-साथ रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर भी मिल जाते हैं
KIA CARENS का मुकाबला
इस कार का मुकाबला टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, इनोवा क्रिस्टा, मारुति इनविक्टो, मारुति अर्टिगा, टोयोटा RUMION, और SCORPIO जैसी 7 सीटर गाड़ियों से होता है !
KIA CARENS की कीमत
इस गाड़ी में हमें 10 वेरिएंट मिलते हैं इसलिए इस गाड़ी की कीमत में बहुत ज्यादा बदलाव रखा गया इसके हर वेरिएंट की कीमत अलग-अलग रखी गई है लेकिन इसके बेस मॉडल की कीमत हमें 11 लाख रुपये एक्स शोरूम की मिलती है वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत हमें 20 लाख रुपये एक्स शोरूम तक मिल जाती है !