JAWA 42 BOOBER :- हेलो दोस्तों अगर आप भी बुलेट जैसी कोई शानदार बाइक लेना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बता रहे हैं जिसका नाम है जावा 42 बोबर ,जावा 42 बोबर के इस वाले वेरिएंट को 2024 में ही लॉन्च किया गया है जावा कंपनी ने इस बाइक को बहुत ही स्टाइलिश लुक और एडवांस फीचर के साथ में लॉन्च किया है आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस बाइक की कीमत इस बाइक में मिलने वाले फीचर और इस बाइक के माइलेज के बारे में पूरी जानकारी देंगे !
JAWA 42 BOOBER
जावा की इस बाइक में हमें 350 सीसी का लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन मिल जाता है यही से इंजन हमें रॉयल एनफील्ड बुलेट में भी मिलता है इस इंजन के साथ हमें 6स्पीड का गियर बॉक्स मिलता है इस बाइक की लुकिंग इस बाइक को सबसे अलग बनाती है
JAWA 42 BOOBER FEATURE
इस बाइक में हमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल जाता है जिस पर हमें बाइक की सारी इनफार्मेशन दिख जाती है इसके अलावा इस बाइक में हमें एलइडी लाइटिंग और यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जावती शानदार बाइक में हमें डुएल चैनल Abs सपोर्ट मिल जाता है शानदार बाइक में मैं स्पोक व्हील मिलते हैं और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं जावा की बाइक में हमें टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन फ्रंट में मिल जाते हैं जबकि रियर में इसमें एडजेस्टेबल गैस फील्ड मोनोशॉक सस्पेंशन दिए जाते हैं
यह बाइक में सिंगल सीट वेरिएंट में मिलती है जो इस बाइक को सबसे ज्यादा खास और यूनिक बनाती है
JAWA 42 BOOBER बाइक की कीमत और माइलेज
जावा की इस सबसे शानदार बाइक की कीमत हमें 2,20,000 रुपए से शुरू होती हुई देखने को मिलती है और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 2,30,000 रुपए एक्स शोरूम तक मिलती है जावा कंपनी दावा करती है कि यह बाइक हमें 35 किलोमीटर से लेकर 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने की क्षमता रखती है
6 कलर देखने को मिलते हैं जिसमें व्हाइट और रेड मुख्यता कलर है यह बाइक खासकर स्टूडेंट और जिम जाने वाले लोगों को अधिकतर पसंद आती है अगर इस बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो इस बाइक की टॉप स्पीड हमें 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की मिलती है