ISUZU गाड़ी के सामने THAR हो या फिर FORTUNER कोई नहीं टिक पायेगा, 4X4 वेरिएंट और इसका जबरदस्त पावर

ISUZU :- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे नए आर्टिकल में अगर आप लोग भी ऑफ रोडिंग के लिए कोई गाड़ी देख रहे हो और आप लोगों को THAR, SCORPIO और FORTUNER से हटकर कोई दूसरी गाड़ी चाहिए तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है आज हम बात करने वाले हैं ISUZU गाड़ी के बारे में , ये गाड़ी पिक अप ट्रक वैरीयंट मे आती है आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस गाड़ी की पूरी जानकारी देंगे जैसे इस गाड़ी के फीचर कीमत और माइलेज के बारे में विस्तार से बताएंगे तो चलिए शुरू करती है

ISUZU V CROSS

इसुजु गाड़ी को अगर मैं ट्रक कहूं तो गलत नहीं होगा क्योंकि यह गाड़ी पिकअप ट्रक है जिसमें पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं ये शानदार गाड़ी बेहतरीन ऑफ रोडिंग की क्षमता के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है इस गाड़ी की डिजाइन को सिर्फ उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो लोग ऑफ रोडिंग के साथ-साथ लंबे सफर करते हैं जिनको अपने लंबे सफर के लिए कुछ सामान भी अपने साथ ले जाना पड़ता है

ISUZU
ISUZU

ISUZU V CROSS इंजन

इस शानदार ऑफ रोडिंग गाड़ी में हमें 1898 CC का डीजल इंजन दिया गया है यह इंजन हमें 163 ps की पावर पर 360 nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है इसुजु गाड़ी को ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया गया है इसमें आपको 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दोनों का ऑप्शन मिल जाता है

ISUZU
ISUZU

ISUZU V CROSS फीचर

शानदार पिकअप में हमें 9 इंच का टच इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डिजिटल ORVM, ऑटो AC और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिल जाते हैं इस शानदार गाड़ी की ड्राइवर सीट को 6 तरह से एडजस्ट किया जा सकता है

अगर हम इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें हमें 6 एयरबैग मिल जाते हैं रियर पार्किंग सेंसर मिल जाता है रीयर पार्किंग कैमरा दिया गया है इसके टॉप मॉडल में हमें ट्रेक्शन कंट्रोल, डीसेंट हिल कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी जैसे प्रीमियम सेफ्टी फीचर मिलते हैं

ISUZU
ISUZU

ISUZU V CROSS कीमत और माइलेज

इस शानदार पिकअप ट्रक की कीमत 25 लाख रुपये एक शोरूम से शुरू हो जाती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत लगभग 30 लाख रुपये एक शोरूम तक जाती है अगर बात करें इस गाड़ी के माइलेज की तो यह गाड़ी आपको 17 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है

Leave a Comment