दोस्तों अगर आप भी कम बजट में एक अच्छी कार लेना चाहते हैं जिसमें सारे फीचर तो हो ही और साथ में उस कार का माइलेज भी बहुत ज्यादा हो और उस कार की कीमत भी कम हो तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी कार के बारे में जिसमें आपको यह सारी चीज मिल जाएगी आज हम बात करने वाले हैं HYUNDAI EXTER कार के बारे में एक बार आप इस कर के सारे फीचर और इसकी कीमत और माइलेज के बारे में पूरा जान लीजिए फिर आप खुद जान जाओगे कि यह गाड़ी कितनी वैल्युएबल है !
HYUNDAI EXTER
HYUNDAIकंपनी भारत में अपनी कई गाड़ियों के लिए जानी जाती है भारत में हुंडई की सबसे मशहूर कर है हुंडई क्रेटा अभी हाल ही में हुंडई कंपनी ने अपनी नई फाइव सीटर कार हुंडई एक्स्ट्र को लांच किया है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है इसमें हुंडई ने नई टेक्नोलॉजी वाले फीचर और साथ में सेफ्टी फीचर दिए हैं और इसकी कीमत भी कम रखी गई है जिस वजह से इस कार की बिक्री काफी ज्यादा हो रही है तो चलिए जानते हैं इस कर के फीचर कीमत और माइलेज के बारे में !
HYUNDAI EXTER में मिलने वाले फीचर
सबसे पहले हम आपको ही बता दें कि जिस कीमत पर यह गाड़ी लांच होती है उस कीमत पर आपको किसी भी गाड़ी में सनरूफ नहीं मिलता लेकिन हुंडई एक्स्ट्र में आपको सनरूफ मिलता है जो की सिंगल पेन सनरूफ में आता है इसके अलावा इस शानदार कार में हमें मल्टी कंट्रोल एडजेस्टेबल स्टेरिंग मिलती है टच इन्फोटेनमेंट सिस्टम डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर मिल जाते हैं इसके अलावा इस गाड़ी में हमें एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट मिलती है ऑटो ac और एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट भी मिल जाती है !
HYUNDAI EXTER सेफ्टी
HYUNDAI गाड़ी अपनी सेफ्टी के लिए जानी जाती है तो इस गाड़ी में भी हुंडई कंपनी ने सेफ्टी की कोई कमी नहीं छोड़ी इस कर में हमें सीट बेल्ट रिमाइंडर और एयरबैग से लेकर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे प्रीमियम सेफ्टी फीचर मिलते हैं इसके अलावा इसमें चाइल्ड सेफ्टी भी मिलती है इसमें हमें ड्यूल कैमरा डेस कैमरा और लेन एसिस्ट कीप लेन जैसे फीचर भी दिए गए हैं !
HYUNDAI EXTER की कीमत
HYUNDAI कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को कई अलग-अलग मॉडल में लॉन्च किया है लेकिन इसके बेस मॉडल की कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है अभी इस कार पर ऑफर के चलते ₹15000 का डिस्काउंट चल रहा है और इस गाड़ी का टॉप मॉडल हमें 10 लाख रुपये एक्स शोरूम का मिलता है !
1 thought on “HYUNDAI EXTER 6 लाख रु की गाड़ी में मिल रहा है सनरूफ़ और एडवांस फ़ीचर”