HERO KARIZMA XMR बाइक फिर से हुई लॉन्च 40 का माइलेज देखें फ़ीचर और कीमत

Hero Karizma XMR हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब दोस्तों आशा करते हैं कि आप बिल्कुल कुशल मंगल होंगे दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि हम हमेशा हमारे आर्टिकल में सबसे पहले नई बाइक की न्यूज़ लेकर आ जाते हैं आज हम आपको एक शानदार बाइक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसका माइलेज और पिकअप इतना शानदार है कि बाकी सब बाइक उसके सामने चाय कम पानी ज्यादा है

Hero Karizma XMR Key Highlights

Hero Karizma XMR की हाइलाइट्स की बात करें तो इस बाइक का इंजन कैपेसिटी 210 सीसी का है वही कंपनी के द्वारा इस बाइक का माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर दिया जा रहा है इस बाइक में हमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गैर दिए जाते हैं इस बाइक का kerb वेट 153.5 ग्राम है वहीं इस बाइक में हमें 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल रही है इस बाइक का सीट हाइट 810mm का है

Hero Karizma XMR specifications

सबसे पहले हम आपको इस बाइक के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी देने जा रहे हैं स्पेसिफिकेशन तो इस बाइक में सबसे पहले डिस्प्लेसमेंट इस बाइक का 210 सीसी का है इस बाइक का मैक्स पावर 25 पॉइंट 15Bhp और 9250 आरपीएम का है इस बाइक का मैक्स स्टोर क्यों 20 पॉइंट 4 म एट द रेट 7250 RPM का है

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस बाइक में डुएल चैनल एब्स दिया गया है फ्रंट ब्रेक टाइप डिस सिस्टम दिया गया है इस बाइक की स्टैंडर्ड वारंटी 5 साल की है और स्टैंडर्ड वारंटी बाइक की 70000 किलोमीटर तक है बाइक की पहली सर्विस हमें 500 से 750 किलोमीटर तक करवानी होती है दूसरी सर्विस 6000 से साढे 6000 किलोमीटर तक और तीसरी सर्विस 12000 से 13000 किलो मीटर तक करवा सकते हैं

KARIZMA XMR
KARIZMA XMR

Karizma XMR Price

इस बाइक की कीमत की बात करें तो दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे यह बाइक आज मुंबई मुंबई में 217000 में मिल रही है वह इस बाइक की अलग-अलग राज्य में अलग-अलग कीमत है क्योंकि प्रत्येक राज्य अलग-अलग टैक्स लेता है तो टैक्स के हिसाब से कीमत में बदलाव आ जाता है इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस है 1,79,900रु

HERO KARIZMA XMR
HERO KARIZMA XMR

Karizma XMR Colors

यदि इस बाइक के कलर्स की बात करें तो यह बाइक तीन कलर में लांच हुई है सबसे पहले इस बाइक का कलर आईकॉनिक येलो है दूसरा कलर इस बाइक का टर्बो रेड है इस बाइक का मेट फैंटम ब्लैक है

Karizma XMR Mileage

माइलेज की बात करें तो कंपनी के द्वारा इस बाइक का माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर दिया जा रहा है लेकिन अगर आप इस बाइक को हाईवे पर एक ही ट्रांसमिशन में चला रहे हो तो यह बाइक आपको आसानी से कम से कम 50 तक का एवरेज दे दीजिए, सिटी के अंदर इस बाइक का माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर दिया गया है

Leave a Comment