Harley Davidson X350 :- नमस्कार दोस्तों हार्ले डेविडसन ने इंडिया में अपनी बाइक को बेचना बंद कर दिया था लेकिन अब हार्ले डेविडसन कंपनी हीरो कंपनी के साथ में मिलकर अपनी बाइक्स को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है हाल ही में हार्ले डेविडसन और हीरो कंपनी ने मिलकर अपनी हार्ले डेविडसन x440 बाइक को लांच किया था और अब जल्द ही Harley Davidson x350 को लॉन्च करने की तैयारी में है !
सीधे तौर पर Harley Davidson x350 बाइक जावा और रॉयल एनफील्ड हंटर जैसी बाइक्स को सीधे तौर पर चुनौती देगी इस बाइक में हमें आधुनिक फीचर मिलेंगे और कीमत भी आपके बजट में रखी जाएगी तो चलिए बिना किसी देर के जानते हैं इस बाइक के फीचर और कीमत के बारे में !
Harley Davidson X350
हार्ले-डेविडसन की इस बाइक में में 353 सीसी का इंजन मिलेगा जो की लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा मजबूत इंजन के साथ ही इस बाइक में हमें एडवांस फीचर मिलेंगे जो इस बाइक को और ज्यादा खास बनाएंगे तो चलिए जानते हैं इसके फीचर के बारे में
Harley Davidson X350 के फीचर
इस शानदार बाइक में मैं led हेडलाइट,माउंटेड फूट पैग्स सिंगल सीट,क्रैश गार्ड और सेमी डिजिटल कंसोल दिया जाएगा इस बाइक की हेडलाइट के अंदर हार्ले डेविडसन का लोगो मिलेगा रेस बाइक की लुकिंग को और ज्यादा बढ़ा देगा इसमें हमें सिंगल सीट और स्प्लिट सीट के ऑप्शन मिलेंगे फ्रंट और रियल में हमें ट्यूबलेस टायर एलॉय व्हील्स और ड्यूल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं इसके साथ ही हमें इस बाइक की लाउड आवाज इस बाइक को और ज्यादा खास बना देगी !
Harley Davidson X350 कलर
क्योंकि हार्ले डेविडसन और हीरो कंपनी ने इस बाइक के अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारी के अनुसार इस बाइक में में तीन कलर देखने को मिलेंगे जिसमे डेजलिंग ब्लैक,जोयफुल ऑरेंज,और ब्राइट सिल्वर कलर आते हैं
Harley Davidson X350 कीमत
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि अभी तक इसके लॉन्च की कोई अधिकारी घोषणा नहीं हुई वैसे ही इस बाइक की कीमत की भी अधिकारी घोषणा नहीं की गई है लेकिन अगर लीक की माने तो यह बाइक 2,50,000 रुपए एक्स शोरूम कीमत से शुरू होगी अगर आप लोग भी हार्ले डेविडसन की बाइक के फैन हो तो यह वाली बाइक Harley Davidson कंपनी की सबसे सस्ती बाइक होगी जो भारत में लॉन्च की जाएगी हालांकि इस बाइक का मेंटेनेंस थोड़ा सा ज्यादा आएगा लेकिन स्टाइल और कंफर्टेबल के मामले में इस बाइक को कोई और दूसरी बाइक मात नहीं दे सकती !
 
			









