BAJAJ FREEDOM 125 CNG BIKE :- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस नए आर्टिकल में आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं दुनिया की सबसे पहली सीएनजी बाइक के बारे में जो की बजाज द्वारा लांच कर दी गई है इस बाइक को आज ही लॉन्च किया गया है और आप इसकी बुकिंग करवा सकते हैं आज किस आर्टिकल में हम आपको इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी देंगे इस बाइक का नाम है BAJAJ FREEDOM 125 तो चलिए दोस्तों जानते हैं इस बाइक के बारे में
BAJAJ FREEDOM 125 CNG BIKE
दोस्तों BAJAJ कंपनी ने दुनिया की सबसे पहली CNG बाइक लॉन्च कर दी है BAJAJ कंपनी ने इस बाइक को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है
- NG04 DRUM
- NG04 DRUM LED
- NG04 DISC LED
इसके अलावा इस बाइक को बजाज कंपनी ने 7 डुएल टोन कलर में लॉन्च किया है !
BAJAJ FREEDOM 125 CNG BIKE FEATURE
इस बाइक में आपको कई बेहतरीन फीचर मिल जाएंगे जैसे आपको इस बाइक में 2 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलेगा और इसके साथ ही आपको 2 किलो ग्राम का CNG टैंक भी मिलेगा बाइक में आपको एक स्विच मिलेगा जिससे आप बाइक को पेट्रोल से CNG में कन्वर्ट कर पाओगे इसमें आपको LED हेडलाइट , एलॉय व्हील्स और बजाज कंपनी का दावा है कि इस बाइक में 11 से भी ज्यादा सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं यह बाइक अगर दुर्घटना में किसी ट्रक के नीचे भी आ जाती है तो भी इसका CNG टैंक नहीं फटेगा
इसके अलावा इस बाइक में रिवर्स LED के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है डिजिटल स्पीडोमीटर मिल जाता है
BAJAJ FREEDOM 125 CNG BIKE RANGE
अगर आप इस बाइक में 2 लीटर पेट्रोल फुल करवा देते हैं और इसके साथ ही 2 किलो ग्राम CNG भी फुल करवा देते हैं तो यह बाइक कुल मिलाकर 330 किलोमीटर चलने की क्षमता रखती है !
BAJAJ FREEDOM 125 CNG BIKE PRICE
जैसा कि ऊपर हमने आपको पहले ही बता दिया था कि इस बाइक को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है इसका बेस मॉडल आपको 95,000 रु एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगा वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 1,10,000 रुपए रखी गई है
इस बाइक के शुरुआती दौर में फिलहाल बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है लेकिन डिलीवरी सबसे पहले गुजरात और महाराष्ट्र में होने की संभावना है