YAMAHA FZ बाइक काफी मजबूत बाइक मानी जाती है क्योंकि YAMAHA कंपनी सिर्फ बाइक ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े जहाज भी बनाती है और यामाहा कंपनी मुख्यतः जापान की कंपनी है जो पिछले कई वर्षों से भारत में अपनी बाइक बेच रही है यामाहा कंपनी की दो से तीन बाइक ऐसी है जो भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद की जाती है इनमें सबसे ऊपर नाम आता है यामाहा R15 उसके बाद नाम आता है यामाहा FZ आज के इस आर्टिकल में हम आपको FZs बाइक के लेटेस्ट मॉडल YAMAHA FZs के बारे में बताएंगे चलिए जानते है इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी
YAMAHA FZs
YAMAHA कंपनी में अपनी शानदार बाइक को 2 वेरिएंट और तीन कलर में लॉन्च किया है आज के इस आर्टिकल में हम आपको FZs v3 मॉडल के बारे में बताएंगे इस बाइक में हमें एडवांस फीचर मिलते हैं अच्छा माइलेज मिलता है सबसे बड़ी बात है इसकी कीमत जो कि हमें ज्यादा नहीं मिलती लोगों को यह बाइक इसकी लुकिंग और इसकी स्पीड की वजह से ज्यादा पसंद आती है
YAMAHA FZs फीचर्स
इस गाड़ी में मैं बहुत ज्यादा एडवांस फीचर मिलते है इस बाइक के फ्रंट में हमें टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंसन मिलते हैं और रियर साइड में हमें एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिल जाते हैं इस बाइक में हमें नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलते हैं शानदार मजबूत और स्टाइलिश एलॉय व्हील दिए गए हैं डिजिटल स्पीडोमीटर L E D हेडलाइट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और सिंगल चैनल A B S के साथ में ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर इस बाइक में हमें देखने को मिलते हैं इसके मीटर में हमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिसमें हम अपना मोबाइल कनेक्ट करवा सकते हैं

Yamaha FZs इंजन
इस शानदार बाइक मे हमें 149 cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक मजबूत इंजन मिलता है जो हमें 12.4 PS की पावर 13.3 nm का टॉर्क जनरेट करता है इस इंजन से हमें आराम से 50 से 55 किलो मीटर प्रति लीटर तक जाता है
YAMAHA FZs कीमत
इस बाइक मे हमें 2 वरिएंट देखने को मिलते है
रेड एंड मेट ग्रे
डार्क नाईट
1 – स्टैंडर्ड ब्लूटूथ
2 – डीलक्स
3 – V4 डीलक्स
इस बाइक की शुरुआती कीमत 1 लाख 21 हजार रु से शुरू होती है अलग अलग मॉडल की कीमत में थोड़ा बहोत बदलाव हो सकता है और अलग अलग RTO की कीमत में बदलाव पाया जा सकता है !