नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे नए आर्टिकल में आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे TOYOTA INNOVA CRYSTA गाड़ी के बारे में TOYOTA कंपनी की ये गाड़ी भारत में काफी मशहूर गाड़ी है INNOVA गाड़ी को आपने कई नेताओं और अफसर की टोली में देखा होगा आज के इस आर्टिकल में हम बताएंगे आपको इस गाड़ी में मिलने वाले फीचर के बारे में इसके साथ ही हम बात करेंगे इसकी कीमत और माइलेज के बारे में तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं
TOYOTA INNOVA CRYSTA
TOYOTA की यह गाड़ी 7 सीटर और 8 सीटर वेरिएंट में आती है इस गाड़ी में टोयोटा कंपनी ने चार वेरिएंट लॉन्च किए हैं जिसमें सबसे पहले हमको GX, GX प्लस , VX और ZX वेरिएंट मिलता है !
TOYOTA INNOVA CRYSTA इंजन
TOYOTA की शानदार गाड़ी में हमें 2393 cc का डीजल इंजन दिया गया है यह इंजन हमें 2.4 लीटर डीजल इंजन में मिलता है जो कि 150 ps की पावर पर 343 nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है इस इंजन में 5 स्पीड का मैन्युअल गियर बॉक्स मिलता है
यह भी पढ़ें – लो भाई MARUTI SUZUKI SWIFT 2024 का लुक देख लो, फ़ीचर और लुकिंग में नंबर 1
TOYOTA INNOVA CRYSTA फीचर
TOYOTA इनोवा क्रिस्टा में हमें इंटीरियर में बहुत ही प्रीमियम फीचर मिलते हैं इसमें सबसे पहले हमें टच डिस्प्ले मिलती है 6 स्पीकर का साउंड सिस्टम और ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल मिल जाता है इस गाड़ी में हमें रियल में भी एक्सीडेंट मिलता है इसके अलावा रियल में चार्जिंग सॉकेट की सुविधा भी दी गई है इसके अलावा इसमें हमें हैलोजन हेडलैंप, की लेस एंट्री, मैन्युअल ac भी मिल जाती है !
यह भी पढ़ें – MAHINDRA SCORPIO लेने का मन है तो जान लो इसके ये ख़ास फ़ीचर, कीमत भी 30 हजार रु बढ़ी
अगर इसके सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें हमें 7 एयर Bag की सेफ्टी मिलती है इसके साथ ही हमें ABS के साथ EBD , व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और पार्किंग कैमरा जैसे प्रीमियम सेफ्टी फीचर मिलते हैं
यह भी पढ़ें – MARUTI SUZUKI BALENO का ये वाला मॉडल ले लो 10 लाख रु में लाज़वाब फीचर मिल रहे
TOYOTA INNOVA CRYSTA कीमत और माइलेज
TOYOTA INNOVA CRYSTA की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत 20 लख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है और इस गाड़ी के टॉप मॉडल की कीमत हमें 27 लख रुपए एक्स शोरूम तक आती है
दोस्तों टोयोटा कंपनी के अनुसार यह गाड़ी हमें 12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आसानी से देती है
1 thought on “TOYOTA INNOVA CRYSTA | नेताओं और अफसरों की पहली पसंद है ये गाड़ी 2024 में इसमें मिलते है खास फ़ीचर”