नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस नए आर्टिकल में आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे TOYOTA FORTUNER LEADER वेरिएंट के बारे में LEADER वेरिएंट फॉर्च्यूनर का लेटेस्ट वेरिएंट है जिसमें हमें बहुत सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे और कुछ छोटे-मोटे फीचर में भी अपडेट किया गया है आज के इस आर्टिकल में हम सिर्फ लीडर के टॉप फीचर के बारे में बात करेंगे साथ में जानेंगे इसकी कीमत माइलेज और इंजन के बारे में चलिए दोस्तों शुरू करते हैं बिना किसी देरी के
TOYOTA FORTUNER LEADER
टोयोटा कंपनी ने भारत में हाल ही में फॉर्च्यूनर लीडर को लांच किया है और इस गाड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है लीडर एडिशन में हमें ब्लैक रूफ मिलेगी और साथ में डुएल टोन कलर मिलेगा इस गाड़ी को तीन कलर में लॉन्च किया गया है
Super White
Platinum Pearl
Silver Matelic
इसमें मिलने वाले टॉप फीचर (TOYOTA FORTUNER LEADER)
TOYOTA कंपनी ने FORTUNER LEADER को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इसमें हमें बंपर स्पॉयलर दिया है
नॉर्मल फॉर्च्यूनर में हमें सिल्वर एलॉय व्हील्स मिलते हैं लेकिन लीडर वेरिएंट में हमें ब्लैक कलर के एलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे
इस वेरिएंट में हमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग वाला सिस्टम दिया गया है जो कि पहले नहीं मिलता था
शानदार गाड़ी में हमें वायरलेस चार्जर की सुविधा दी गई है
ये सारे फीचर्स आपको इस बार देखने को मिलेंगे इसके अलावा नॉर्मल फीचर की बात करें तो मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, टच इन्फोटेनमेंट सिस्टम,डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले आदि फीचर मिल जाएंगे
TOYOTA FORTUNER LEADER इंजन
इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो इसमें हमें 2.8 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है यह इंजन 201 bhp पर 500 nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है इस इंजन के साथ हमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स सेटअप मिलता है फॉर्च्यूनर के इस वेरिएंट को टोयोटा कंपनी ने केवल 4×2 वेरिएंट में लॉन्च किया है इसमें हमें 4×4 वेरिएंट नहीं मिलेगा इसमें केवल आपको रियर व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा
TOYOTA FORTUNER LEADER कीमत
टोयोटा कंपनी ने इस फॉर्च्यूनर की बुकिंग शुरू कर दी है यह गाड़ी फिलहाल 36 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत पर लॉन्च की गई है !
1 thought on “TOYOTA FORTUNER LEADER है FORTUNER का सबसे लेटेस्ट वर्जन, स्टाइल और फ़ीचर में नंबर 1”