ROYAL ENFIELD :- भारतीय टू व्हीलर बाजार में ROYAL ENFIELD बुलेट को सबसे डैंजरस बाइक माना जाता है पिछले 4 से 5 सालों में रॉयल एनफील्ड बुलेट की कीमतों में इज़ाफ़ा हुआ है लेकिन रॉयल एनफील्ड कंपनी ने कीमत के साथ-साथ इसमें बहुत सारे फीचर भी ऐड किए हैं हर साल रॉयल एनफील्ड कंपनी अपने बुलेट को अपग्रेड करती रहती है और साथ में इसके नए मॉडल भी लॉन्च करती है इस बाइक के सबसे ज्यादा लोकप्रिय होने की वजह इसकी लुकिंग धाकड़ पावर और इसका रॉयल लुक है अगर आप लोग भी इस शानदार बुलेट को खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है तो आज किस आर्टिकल में हम आपको इस बुलेट को Emi में खरीदने की पूरी जानकारी देने वाले हैं
ROYAL ENFIELD CLASSIC 350 की कीमत
रॉयल एनफील्ड कंपनी के अनुसार रॉयल एनफील्ड 350 बुलेट की कीमत 175000 से शुरू हो जाती है क्योंकि इसके अलग-अलग मॉडलों के हिसाब से थोड़ी बहुत बढ़ती जाती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत हमें 230000 रुपए तक मिलती है !
ROYAL ENFIELD CLASSIC 350 के Emi प्लान
अगर आपको यह बाइक किस्तों में खरीदनी है तो आप इस बाइक को बिना किसी डाउन पेमेंट दिए अपने घर ले जा सकते हैं इसके लिए आपको मात्र ₹5000 बाइक के शोरूम पर देने होंगे जो कि इसकी पहली किस्त मानी जाएगी हालांकि अगर आप कोई भी बुलेट अगर मासिक किस्त पर लगे तो उसे पर आपको 3 साल के लिए 10% का ब्याज भी देना पड़ेगा
अगर आप भी रॉयल एनफील्ड के किसी भी बुलेट को लेने का सपना देख रहे हैं और आपके पास में पूरा बजट एक साथ नहीं हो रहा है तो आप अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड लेकर किसी भी नजदीकी बुलेट के शोरूम पर जाकर Emi की पूरी जानकारी ले सकते हैं !
ROYAL ENFIELD CLASSIC 350
रॉयल एनफील्ड कंपनी के अनुसार रॉयल एनफील्ड कंपनी आपको 3 साल 4 साल 5 साल और 6 साल के लिए बुलेट के कोई भी गाड़ी आपको मासिक किस्तों में दे सकती है
रॉयल एनफील्ड कंपनी ने अभी अपनी 650 सीसी की दो नई बाइक लॉन्च की है जिनमें सबसे लेटेस्ट है शॉटगन 650 उसके बाद आती है रॉयल एनफील्ड सुपर मेटेओर 650