Pulsar NS 200 :- नमस्कार दोस्तों अगर आप लोग भी कम बजट में एक अच्छी स्पोर्ट बाइक लेने की सोच रहे हो तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं पल्सर एनएस 200 के बारे में पल्सर ns201 स्पोर्ट बाइक है जिसमें हमें एडवांस फीचर मिलते हैं और इस बाइक की कीमत भी काफी ज्यादा कम रखी गई है बजाज कंपनी ने पल्सर एनएस 200 को 2024 में अपडेट किया है और यह बाइक केवल स्टैंडर्ड वेरिएंट में ही लॉन्च की गई है तो चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी जैसे इस बाइक के फीचर इस बाइक की कीमत और इस बाइक का माइलेज !
Pulsar NS 200
अगर कम कीमत की स्पोर्ट बाइक की बात करें तो बजाज कंपनी की पल्सर बाइक हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद रही है वर्तमान में पल्सर बाइक में हमें बहुत ज्यादा वेरिएंट देखने को मिलते हैं जैसे पल्सर 125, पल्सर 150, पल्सर 200, 220 आदि लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको पल्सर एनएस 200 बाइक के बारे में बताएंगे बजाज पल्सर एनएस 200 का मुकाबला सीधा-सीधा टीवीएस अपाचे केटीएम ड्यूक और होंडा हॉरनेट जैसी बाइक से है !
Pulsar NS 200 के फीचर
बजाज की शानदार स्पोर्ट बाइक में हमें नेगेटिव Lcd इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें हमें कॉल और मैसेज से संबंधित नोटिफिकेशन मिल जाते हैं इसके अलावा इस बाइक में हमें फ्रंट में एलईडी हेडलाइट Drl और टेल लाइट भी led में मिल जाती है इसके साथ ही इस बाइक के कंट्रोल में हमें रियल टाइम माइलेज, टाइम, गैर इंडिकेशन, स्पीड और Rpm की जानकारी मिल जाती है इस बाइक के फ्रंट और रियर में हमें एलॉय व्हील्स के साथ में डुएल डिस्क ब्रेक मिलते हैं और टायर इसमें हमें ट्यूबलेस मिल जाते हैं इसके अलावा इस बाइक में हमें स्प्लिट सीट का ऑप्शन दिया गया है
बजाज पल्सर एनएस 200 में हमें फ्रंट में फोर्क सस्पेंशन दिया गया है और रियल में इसमें नाइट्रॉक्स मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है और इस बाइक में हमें डुएल चैनल Abs मिलते हैं
Pulsar NS 200 का इंजन और उसका माइलेज
इस बाइक में हमें 199.5 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसमें हमें 6 स्पीड का गियर बॉक्स मिल जाता है और अगर इसके माइलेज की बात करें तो बजाज कंपनी दावा करती है कि पल्सर एनएस 200 बाइक 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने की क्षमता रखती है
Pulsar NS 200 कीमत
बजाज कंपनी की इस शानदार बाइक की कीमत 1,50,000 रुपए से शुरू हो जाती है और यह बाइक केवल एक वेरिएंट में ही उपलब्ध है
दोस्तों इस पूरे आर्टिकल में हमने जो आपको जानकारी दी है अगर आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी तो इस पर कमेंट करें और हमें बताएं आपको किस गाड़ी के बारे में जानकारी चाहिए








