MARUTI SUZUKI HUSTLER :- अगर आप भी एक ऐसी छोटी कार लेने की सोच रहे हैं जो देखने में काफी आकर्षक लगे और उसे कार में आपको सारे फीचर मिल जाए साथ ही उसे कार में आपको एडवांस सेफ्टी फीचर भी मिले तो आपके लिए मारुति एक ऐसी कार लॉन्च करने जा रही है
मारुति की सबसे छोटी कार मार्केट में जल्दी आपको दिखने वाली है इस का नाम HUSTLER होगा मारुति की यह सबसे छोटी कार स्टाइल माइलेज लुकिंग और मजबूती का एक अच्छा पैकेज होगा चलिए बात करते हैं इस कार में मिलने वाले फीचर के बारे में साथ ही हम आपको बताएंगे इस कार के माइलेज और इस कार की कीमत के बारे में
MARUTI SUZUKI HUSTLER
भारतीय कार बाजार में मारुति की सबसे अलग पहचान है खासकर फाइव सीटर गाड़ियों में मारुति की गाड़ियां सबसे ज्यादा बिक्री करती हैं जिन में BALENO, MARUTI SUZUKI SWIFT, BREZZA आदि गाड़ियों का नाम सबसे ऊपर आता है लेकिन मारुति कंपनी जल्द ही MARUTI HUSTLER को लॉन्च करने वाली है जिसमें आपको एडवांस सेफ्टी फीचर और आकर्षक लुक देखने को मिलेगा !
MARUTI SUZUKI HUSTLER के फीचर
मारुति की कार का डिजाइन काफी शानदार दिया गया है एक्सटीरियर में इसका लुक जितना शानदार लगता है इंटीरियर में उतने ही एडवांस फीचर दिए गए हैं जहां एक्सटीरियर में हमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, शानदार ग्रिल और स्पोर्टी लुक मिलता है वहीं इसके इंटीरियर में आपको मल्टी कंट्रोल स्टेरिंग प्रीमियम टच इंफोटेनमेन्ट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर मिलते हैं इसके अलावा इसमें हमें ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटीलेटेड सीट भी मिलेगी !
MARUTI SUZUKI HUSTLER का इंजन
इस शानदार गाड़ी में हमें 1.2 लीटर का ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन मिलेगा जो की 90 ps की पावर पर 113 nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखेगा !
MARUTI SUZUKI HUSTLER का माइलेज
MARUTI SUZUKI HUSTLER का माइलेज हमें लगभग 25 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 27 किलोमीटर प्रति लीटर तक मिलेगा जो कि इस रेंज की गाड़ियों में सबसे अधिक होगा !