MARUTI SUZUKI CELERIO :- दोस्तों अगर आप भी कोई एक ऐसी कर खरीदना चाह रहे हैं जिसका बजट 5 से 7 लाख रुपए के बीच में हो और उस कार में हमें बेहतरीन फीचर अच्छा स्पेस और साथ में अच्छा बूट स्पेस मिले तो आपके लिए मारुति सिलेरियो कर सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगी क्योंकि इसमें हमें एडवांस फीचर के साथ-साथ में अच्छा इंजन और अच्छा माइलेज मिल जाता है इसके अलावा सबसे बड़ी बात है कि इस कार की कीमत हमें ₹500000 से लेकर 7 लाख रुपए तक की मिलती है चलिए आज हम जानते हैं इस कार के बारे में पूरी जानकारी !
MARUTI SUZUKI CELERIO
मारुति सुजुकी कंपनी की सिलेरियो कार में हमें 1000 सीसी का पावरफुल इंजन मिलता है यह गाड़ी हमें ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है मारुति सुजुकी कंपनी ने इस गाड़ी को पेट्रोल के अलावा सीएनजी वेरिएंट में भी लॉन्च किया है मारुति की शानदार गाड़ी के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट दोनों के माइलेज की जानकारी हम आपको आगे इस आर्टिकल में देंगे !
MARUTI SUZUKI CELERIO फीचर
मारुति सिलेरियो की कीमत देखकर आप इसके फीचर का अंदाजा मत लगाइए भले ही इस कार की कीमत कम है लेकिन इसमें हमें बहुत सारे अच्छे फीचर मिल जाते हैं सबसे पहले इसमें हमें 7 इंच की टच डिस्प्ले दी जाती है जो एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले दोनों को सपोर्ट करती है इसके अलावा इस गाड़ी में हमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है स्टार्ट स्टॉप बटन, कीलेस एंट्री, माउंटेड मल्टी फंक्शनल स्टेयरिंग और म्यूजिक के लिए अच्छा साउंड सिस्टम भी मिल जाता है
अगर मारुति सिलेरियो के सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें हमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग Abs Ebd और पार्किंग Sensor जैसे अच्छे फीचर मिल जाते हैं
MARUTI SUZUKI CELERIO का माइलेज
इस गाड़ी के माइलेज की बात करें तो इस गाड़ी में हमें चार वेरिएंट देखने को मिलते हैं जिनके सबके माइलेज अलग-अलग है लेकिन नॉर्मली इस गाड़ी का माइलेज हमें 24 किलोमीटर से लेकर 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक मिल जाता है वही सीएनजी में इस गाड़ी का माइलेज हमें 35 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक मिल जाता है !
MARUTI SUZUKI CELERIO कीमत
मारुति सुजुकी सिलेरियो की शुरुआती कीमत 5,30,000 एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है और इस गाड़ी का टॉप मॉडल हमें ₹7,00000 एक्स शोरूम तक मिल जाता है इस कीमत पर आपको इतने सारे फीचर मिलना दूसरी गाड़ियों में बहुत मुश्किल हो जाता है कम बजट में सबसे अच्छी गाड़ी माना जाता है मारुति सुजुकी सिलेरियो को !









