MAHINDRA SCORPIO लेने का मन है तो जान लो इसके ये ख़ास फ़ीचर, कीमत भी 30 हजार रु बढ़ी

आज हम बात कर रहे हैं MAHINDRA की SCORPIO गाड़ी के बारे में पिछले कई सालों से यह गाड़ी बिना रुके धड़ाधड़ मार्केट में बिक रही है और आज तो बिकने की हालत ऐसी हो चुकी है कि इस गाड़ी पर आपको 3 महीने की वेटिंग मिलती है हम बात कर रहे हैं MAHINDRA SCORPIO CLASSIC गाड़ी के बारे में महिंद्रा की स्कॉर्पियो गाड़ी पिछले कई सालों से लोगों की पहली पसंद रही है आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे महिंद्र स्कॉर्पियो में मिलने वाले फीचर इस गाड़ी की कीमत और इस गाड़ी में मिलने वाले माइलेज के बारे में तो चलिए जानते हैं स्कॉर्पियो गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी

MAHINDRA SCORPIO की पूरी जानकारी

हालांकि महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो का लेटेस्ट वर्जन SCORPIO N लॉन्च कर दिया है लेकिन इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं स्कॉर्पियो के क्लासिक वर्जन के बारे में मार्केट में आपको SCORPIO CLASSIC ब्लैक कलर में आजकल बहुत ज्यादा देखने को मिल रही होगी इसका सबसे बड़ा कारण यह है क्योंकि MAHINDRA SCORPIO 7 सीटर वेरिएंट में आती है और इसकी रोड प्रेजेंस काफी शानदार आती है साथ ही इस गाड़ी का माइलेज भी अच्छा है SCORPIO के इस मॉडल में हमें पांच कलर देखने को मिलते हैं !

MAHINDRA SCORPIO
MAHINDRA SCORPIO

MAHINDRA SCORPIO का इंजन

SCORPIO CLASSIC में 2200 सीसी का डीजल इंजन दिया जाता है जो 130 Bhp की पावर और 300 nm का टॉर्क जनरेट करता है SCORPIO गाड़ी के सारे मॉडल हमें रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट पर मिलते हैं इस गाड़ी में मैं फोर बाई फोर का ऑप्शन नहीं मिलता है

MAHINDRA SCORPIO CLASSIC के फीचर

कंपनी ने MAHINDRA SCORPIO गाड़ी को काफी ज्यादा इंप्रूव किया है सबसे पहले हम बात करते हैं इस गाड़ी की स्टेरिंग के बारे में इसकी स्टेरिंग हमें मल्टी फंक्शनल मिलती है और इसमें हमें क्रूज कंट्रोल का ऑप्शन भी दिया गया है इसके अलावा इंटीरियर में हमें 9 इंच का टच इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो कि ब्लूटूथ के द्वारा एप्पल और एंड्रॉयड दोनों से कनेक्ट हो जाता है इसके अलावा म्यूजिक के लिए इसमें शानदार आठ स्पीकर दिए गए हैं
अगर हम इसकी फ्रंट हैडलाइट की बात करें तो यह हमें LED DRL के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप में मिलती है

MAHINDRA SCORPIO
MAHINDRA SCORPIO

MAHINDRA SCORPIO के सेफ्टी फीचर

MAHINDRA कंपनी शुरू से ही अपनी गाड़ियों में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखती है और इस गाड़ी में भी सेफ्टी फीचर की कोई कमी नहीं रखी गई इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए हमें सबसे पहले एयरबैग मिलते हैं इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा Abs और Ebd मिलते हैं इसके अलावा इसमें इंजन वार्निंग, ओपन डोर वार्निंग, सीट बेल्ट वार्निंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं

MAHINDRA SCORPIO की कीमत

इस गाड़ी के बेस मॉडल की कीमत 14 लाख रुपए से शुरू हो जाती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 19 लाख रुपए तक जाती है इस गाड़ी की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत में ₹30,000 की बढ़ोतरी की है

1 thought on “MAHINDRA SCORPIO लेने का मन है तो जान लो इसके ये ख़ास फ़ीचर, कीमत भी 30 हजार रु बढ़ी”

Leave a Comment