Kia EV3 : हेलो दोस्तों अगर आप भी कोई नई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक कर के बारे में बताने वाले हैं जिसका आज तक अपने नाम भी नहीं सुना होगा जी हां हम बात कर रहे हैं किया Kia EV3 कार के बारे में इसकी लुकिंग से लेकर फीचर तक आपको सब कुछ नया मिलेगा इसकी रेंज भी ज्यादा होगी जब यह कार रोड पर चलेगी तो लोग आपको मुड़ मुड़ कर देखेंगे तो चलिए जानते हैं इस कार के बारे में पूरी जानकारी
Kia EV3
KIA कि इस गाड़ी को KIA कंपनी द्वारा 23 मेंMAY 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा यह गाड़ी पूर्णतया इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी हाल ही में KIA कंपनी ने इस गाड़ी का टीचर जारी किया है जिससे कि इस गाड़ी की झलक देखने को मिली है देखने में यह गाड़ी कमाल की लग रही है यह गाड़ी एक कंपैक्ट इलेक्ट्रिक suv गाड़ी होगी जिसे ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा
Kia EV3 में खास फीचर
किया की शानदार एसयूवी की झलक थोड़ी बहुत आपको टेस्ला से मिलती-जुलती नजर आएगी इसमें आपको led drl के साथ led हैडलाइट्स मिलेगी इसमें आपको मल्टी फंक्शनल स्टेरिंग मिलेगी और ऑटो ड्राइव का ऑप्शन भी मिलेगा साथ ही म्यूजिक के लिए शानदार स्पीकर ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल ऑटो ब्रेकिंग सिस्टम और पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा भी मिलेगा टेल लाइट की तरफ इसमें कनेक्ट लाइट बार के साथ ग्लासी डिजाइन मिलेगी
स्टेरिंग आपको फ्यूचरिस्टिक देखने को मिलेगी इसमें टच इन्फोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले दोनों को कंबाइंड रखा जाएगा रियल में आपको ac वेंट्स मिल जाएंगे
Kia EV3 रेंज
सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार इस गाड़ी को एक बार चार्ज करने पर यह गाड़ी 400 किलोमीटर से लेकर 450 किलोमीटर तक आराम से चल जाएगी