FORCE GURKHA 5 DOOR आते ही THAR को मैदान छोड़ भागना पड़ा, नए फ़ीचर दमदार इंजन और खतरनाक लुक

FORCE GURKHA 5 DOOR

FORCE कम्पनी ने हाल ही में अपनी FORCE GURKHA 5 DOOR का टीज़र लॉन्च किया है आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस शानदार गाड़ी की पूरी जानकारी देने वाले है इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे इस गाड़ी में मिलने वाले नए फ़ीचर के बारे में साथ ही हम आपको बताएंगे इस गाड़ी के सेफ्टी फ़ीचर और माइलेज के बारे में !
इस बार FORCE कम्पनी ने इस गाड़ी की कीमत में भी बदलाव किया है इसके वेरिएंट के हिसाब से हम आपको इस गाड़ी की कीमत की पूरी जानकरी देंगे !

FORCE GURKHA 5 DOOR FEATURE

इस शानदार गाड़ी का सीधा मुकाबला MAHINDRA THAR से है MAHINDRA कम्पनी ने भी अपनी THAR 5 DOOR को लॉन्च करने का मन बना लिया है लेकिन FORCE कम्पनी ने इससे पहले ही अपनी 5 डोर को लांच कर दिया है और साथ ही FORCE ने अपनी इस गाड़ी में नए एडवांस फ़ीचर को लोड कर दिया है !

FORCE GURKHA 5 DOOR
FORCE GURKHA 5 DOOR

फ़ीचर

  • इसमें हमें 5 सीटर और 7 सीटर का ऑप्शन दिया जायेगा
  • सेकंड रो और थर्ड रो में कैप्टेन सीट दी जाएगी
  • टच इन्फो सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जाएगी
  • मर्सिडीज वाली LED हेड लाइट और टेल लाइट मिल जाएगी
  • 16 इंच के बड़े अलॉय व्हील दिए गए है
  • स्नोर्केल की वजह से गहरे पानी में भी चलने की क्षमता
  • पावर विंडो और और पावर AC मिल जाएगी

ये सारी जानकारी आपको GURKHA का टीज़र देख कर कन्फर्म हो जाएगी कम्पनी ने इन सब फ़ीचर के अलावा इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किये है जो इस गाड़ी को और ज्यादा आकर्षक बनाते है !

FORCE GURKHA 5 DOOR
FORCE GURKHA 5 DOOR

FORCE GURKHA 5 DOOR INTERIOR

इस शानदार गाड़ी में हमें पहले जैसा ही इंटीरियर और डैशबोर्ड मिलता है इसमें सबसे पहले 9 इंच का टच डिस्प्ले सिस्टम दिया गया है जो की एंड्राइड और एप्पल कार प्ले मिलता है सभी विंडो पावर विंडो और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है लास्ट रौ पर हमें फिक्स्ड विंडो दी गयी है ! फुल पावर मैन्युअल AC रियर AC वेंट्स भी दिए गए है !

सेफ्टी फ़ीचर की बात करें तो इस शानदार कार में हमें एयर बैग की सुरक्षा और इमरजेंसी ब्रेक, ABS EBD और टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे प्रीमियम सेफ्टी फ़ीचर भी मिल जाते है इसमें मैन्युअल लॉकिंग फ्रंट और रियर डिफरेंशल दिए गए है सबसे अच्छी बात इसकी ये है की इसमें अब हमें 700 MM की वाटर वेंडिंग कपीसिटी मिल जाती है जो इसे ऑफ रोड में सबसे खतरनाक गाड़ी बनाती है

FORCE GURKHA 5 DOOR ENGINE

इस शानदार ऑफ रोड गाड़ी में पहले वाला ही 2596 CC का डीजल इंजन मिलेगा जो 4X4X4 होगा जिसमें हमें 5 स्पीड का मैन्युअल गियर बॉक्स मिलेगा और साथ में 4 व्हील ड्राइव ट्रैन दी जाएगी जो ऑफ रोड के लिए काफी ज्यादा मददगार होती है !

FORCE GURKHA 5 DOOR MILEAGE

इतनी दमदार गाड़ी होने के बाद भी FORCE कम्पनी ने इसके माइलेज पर पूरा ध्यान रखा है नार्मल रेंज में इसका माइलेज 15 से 16 किलो मीटर प्रति लीटर तक बताया गया है और ऑफ रोड में इसका माइलेज 12 KMPL तक जाता है

FORCE GURKHA 5 DOOR PRICE

इस शानदार गाड़ी की कीमत FORCE कम्पनी ने 16 लाख रु एक्स शोरूम रखी है इस गाड़ी में हमें अलग अलग कलर और अलग वेरिएंट देखने को मिल जाते है जिनकी कीमत में थोड़ा बहोत बदलाव हो सकता है !

विशेषता5 सीटर वेरिएंट7 सीटर वेरिएंट
सेकंड रो और थर्ड रो में कैप्टेन सीटहाँहाँ
टच इन्फो सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्लेहाँहाँ
LED हेड लाइट और टेल लाइटहाँहाँ
16 इंच के अलॉय व्हीलहाँहाँ
गहरे पानी में चलने की क्षमताहाँहाँ
पावर विंडो और पावर ACहाँहाँ

Leave a Comment